
कोण्डागांव : अतिसंवेदनशील हड़ेली में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
कोण्डागांव : अतिसंवेदनशील हड़ेली में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
ग्रामीणों द्वारा नेड़वाल में नवीन प्राथमिक शाला की हुई मांग
कोण्डागांव, 03 नवम्बर 2021मंगलवार को जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे अतिसंवेदनशील ग्राम हड़ेली में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एसडीएम गौतमचंद पाटिल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का दल ग्राम हड़ेली पहुंचा। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर में अपनी मांगों के साथ पहुंचे। शिविर में आश्रित ग्राम नेड़वाल के ग्रामीणों द्वारा ग्राम में प्राथमिक शाला खोले जाने हेतु मांग रखी गयी। इसके अतिरिक्त हड़ेली तथा मर्दापाल में ट्यूटर की नियुक्ति की मांग की गई। इसके साथ ही पेंशन, आधारकार्ड निर्माण, राशनकार्ड निर्माण एवं इनमें नामों के सुधार हेतु आवेदन प्राप्त हुए। जिनका शिविर में ही निवारण किया गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए गांव में जाकर जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की मांगों एवं शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा रहा है। इसके तहत् कुधूर, तुमड़ीवाल, बेचा, कड़ेनार, हड़ेली में शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। बुधवार को रेंगागोंदी में भी शिविर आयोजित किया गया।