
हठयोगी नागा साधु ने बाबा मस्तनाथ शिव मंदिर परिसर में 5 वर्ष तक खड़े रहने का लिया पुनः संकल्प
गोपाल सिंह विद्रोही/ बिश्रामपुर -हठयोगी नागा साधु ने बाबा मस्तनाथ शिव मंदिर में 5 वर्ष तक खड़े रहने का तपस्या प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार हठयोगी नागा साधु दौलत गिरी जी दशमेश जूना अखाड़ा ने खड़े रहने का संकल्प लेकर ग्राम रुनियाडीह मे नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में अपना तपस्या प्रारंभ किया था जो 1 वर्ष पूर्ण भी कर लिया था। सफल1 वर्ष पूर्ण होने पर दुर्गा सप्तशती का आयोजन भक्तों द्वारा प्रारंभ कराया गया था जो सफलतापूर्वक संपन्न भी हुआ था।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी के अनुसार हठ योगी नागा साधु दौलत गिरी ने 5 वर्षों तक रात दिन निरंतर खड़े रहने का संकल्प ले कर एक वर्ष पूर्ण किया। एक वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम रनियाडीह के ग्रामीणों ने दुर्गा सप्तशती का भव्य आयोजन किया था ।आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हठयोगी नागा साधु अपनी माता की आकस्मिक निधन से परेशान एवं बीकॉम तक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद युवा सांसारिक जीवन से मोहभंग हो कर हिंदू धार्मिक स्थल प्रयागराज मे अपना जीवित रहते हुए पिंड दान कर जूना अखाड़ा मे विधि विधान एवं वैदिकमंत्र उच्चारण के बीच जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरी से दीक्षा ग्रहण कर नागा महंत बन गए ।सांसारिक जीवन से मोहभंग हो कर प्राणी जगत के लिए कुछ कर गुजरने की मन में ठानी, इसी कड़ी में बिश्रामपुर से 6 किलोमीटर दूर ग्राम रुनियाडीह जो पवित्र रेणुका नदी तट स्थित नर्वदेश्वर शिव मंदिर परिसर में 24 घंटे 5 वर्ष तक खड़े रहने का संकल्प लेकर अपनी धूनी प्रारंभ कर दी। पिछले चैत्र नवरात्र विक्रम संवत 2079 कृष्ण पक्ष को अपनी तपस्या प्रारंभ की जो हिंदू नूतन वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 कृष्ण पक्ष दिवस को 1 वर्ष पूर्ण हो गया। एक वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्रवासियों ने दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया था। परंतु ग्राम की कुछ असामाजिक तत्वों ने नागा साधु दौलत गिरी पर गाली गलौज करने का आरोप लगाकर तपस्या भंग करते हुए तपस्या स्थल का घेराव कर जिला प्रशासन से नागा को हटाए जाने की मांग की ।तमाम उठापटक के बाद जिला प्रशासन मौके का मुआयना कर नागा साधु का दोनों पैर जख्मी होने का हवाला देते हुए सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया अब स्वस्थ होने पर नागा संत दौलत गिरी बिश्रामपुर कुंदा कॉलोनी मार्ग पर रमणीय एवं दर्शनीय स्थल पर विराजमान सुशोभित बाबा मस्तनाथ शिव मंदिर में अपना धूनी पुन: जमा ली है । नागा साधु अपना 5 वर्षों तक खड़े रहने का अपना हठ पूर्ण करेंगे। इस पूरे धार्मिक आयोजन में नगर की रामप्रसाद ठाकुर, पवन अग्रवाल पोनी, राजू दुबे ,नंदू रजवाड़े, विनय तिवारी, उपेंद्र दुबे, अंकुर त्रिपाठी, तरुण शर्मा दशरथ कश्यप ,आशीष पटेल ,अनूप तिवारी ,दीपक पाठक, संजीव पासवान ,अभय मिश्रा आदि आयोजन में लगे हुए हैं। वही कुम्दा कॉलोनी एवं बिश्रामपुर कॉलोनी के महिला कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन प्रारंभ कर दिया गया है। नागा साधु की तपस्या को पूर्ण करने के लिए लोग हाथ बढ़ाने लगे हैं। इस कड़ी में अभय मिश्रा तपस्या स्थल को मंडप बनाने का कार्य किया तो वही पवन अग्रवाल ने पेयजल व्यवस्था की दृष्टि से समर्सिबल पंप की व्यवस्था की। इस तरह कई भक्तगण सहयोग के लिए आगे आए हैं।