ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

पेट्रोल और डीज़ल के दाम में कटौती के बाद देश के किस हिस्से में क्या है नया रेट

hotal trinatram
Shiwaye
nora
899637f5-9dde-4ad9-9540-6bf632a04069 (1)

पेट्रोल और डीज़ल के दाम में कटौती के बाद देश के किस हिस्से में क्या है नया रेट

केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये की कटौती के बाद तेल कंपनियों ने गुरुवार को ग्राहकों के लिए इसकी कीमतों में 6.07 और 11.75 रुपये की कटौती की.

केंद्र सरकार ने उत्पाद शुल्क पर कमी का फ़ैसला पेट्रोल, डीज़ल की लगातार बढ़ती कीमतों के दबाव में आकर किया.

बीते एक महीने के दौरान पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 8 से 9 रुपये तक की वृद्धि की गई थी.

केंद्र सरकार का यह फ़ैसला किसानों के लिए भी बड़ी राहत वाला माना जा रहा है. ख़ुद केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि आने वाले रबी सीज़न में किसानों को कम दाम पर डीज़ल मिल सकेगा लिहाज़ा उनको इसका सीधा लाभ मिलेगा.

वित्त मंत्रालय ने कहा, ”अर्थव्यवस्था को और गति देने के लिए भारत सरकार ने डीज़ल और पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में अहम कटौती की है. इस कटौती से खपत को बढ़ावा मिलेगा और महंगाई भी कम होगी. इससे ग़रीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी.”

महानगरों में पेट्रोल 100 के पार

उत्पाद शुल्क में कटौती के केंद्र सरकार के फ़ैसले के बाद भी पेट्रोल की कीमतें महानगरों में गुरुवार को 100 रुपये से ऊपर रहीं.

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये से घटकर 103.97 रुपये और डीज़ल की कीमत 98.42 रुपये से घटकर 86.67 रुपये हो गई.

वहीं मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीज़ल 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तो चेन्नई में पेट्रोल, डीज़ल की कीमतें क्रमशः 101.40 और 91.43 रुपये हो गई हैं. कोलकाता में पेट्रोल और डीज़ल 104.67 और 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

कई राज्यों में अतिरिक्त कटौती से कीमत 100 के नीचे

केंद्र सरकार ने राज्यों से भी पेट्रोल और डीज़ल पर वैट को घटाने का अनुरोध किया है ताकि आम आदमी को इसकी बढ़ती कीमतों से राहत मिले.

केंद्र सरकार के फ़ैसले और अनुरोध के बाद कई राज्यों ने अतिरिक्त वैट कटौती की घोषणा की है. दीपावली के दिन से यह छूट लागू कर दी गई है.

कर्नाटक सरकार ने अतिरिक्त 7 रुपये प्रति लीटर कीमतें कम की हैं. तो यूपी में इसकी कीमतें 12 रुपये तक कम की गईं. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों और गोवा में सबसे अधिक कटौती देखी गई.

यूपी सरकार ने पेट्रोल पर सात रुपये और डीज़ल पर 2 रुपये वैट कम किया है.

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अब राज्य में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 12 रुपये तक कम हो गई हैं.

बिहार ने अतिरिक्त राहत देते हुए वैट की दरें पेट्रोल पर 3.20 रुपये और डीज़ल पर 3.90 रुपये कम की हैं.

वहीं गुजरात सरकार ने भी इसकी कीमत में अतिरिक्त 7 रुपये छूट देने का एलान किया.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोमई ने भी ट्वीट कर बताया कि, “भले ही इससे 2100 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा होगा लेकिन अब कर्नाटक में पेट्रोल लगभग 95.90 रुपये और डीज़ल क़रीब 81.5 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.”

त्रिपुरा सरकार ने भी पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फ़ैसला किया है.

मुख्यमंत्री बिप्लव देब ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, आज के इस फ़ैसले के बाद अगरतला में पेट्रोल 98.33 रुपये और डीज़ल 85.63 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

वहीं सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी राज्य में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में अतिरिक्त सात रुपये की छूट देने की घोषणा की. राजधानी गैंगटोक में पेट्रोल 110.60 रुपये और डीज़ल 100.80 रुपये प्रति लीटर हो गया था. अब सिक्किम में पेट्रोल पर 12 रुपये और डीज़ल पर 17 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है.

वहीं गुजरात सरकार ने भी इसकी कीमत में अतिरिक्त 7 रुपये छूट देने का एलान किया.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोमई ने भी ट्वीट कर बताया कि, “भले ही इससे 2100 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा होगा लेकिन अब कर्नाटक में पेट्रोल लगभग 95.90 रुपये और डीज़ल क़रीब 81.5 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.”

त्रिपुरा सरकार ने भी पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फ़ैसला किया है.

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

मुख्यमंत्री बिप्लव देब ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, आज के इस फ़ैसले के बाद अगरतला में पेट्रोल 98.33 रुपये और डीज़ल 85.63 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

वहीं सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी राज्य में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में अतिरिक्त सात रुपये की छूट देने की घोषणा की. राजधानी गैंगटोक में पेट्रोल 110.60 रुपये और डीज़ल 100.80 रुपये प्रति लीटर हो गया था. अब सिक्किम में पेट्रोल पर 12 रुपये और डीज़ल पर 17 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है.

सरकारी आंकड़ों में घटती महंगाई आम लोगों को महसूस क्यों नहीं हो रही?इमरान ख़ान के शासन में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमरा क्यों रही है

गोवा में भी पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें क्रमशः 12 रुपये और 17 रुपये कम हो गई हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में डीज़ल-पेट्रोल के दामों में अतिरिक्त छूट दी जाएगी लेकिन ये राहत कितनी होगी अभी ये नहीं बताया गया है.

हाल के वर्षों में लगभग दोगुनी हुई क़ीमतें

उत्पाद शुल्क में बुधवार को की गई कटौती से पहले पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें आसमान छू रही थीं.

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने जुलाई में संसद को बताया था कि केंद्र सरकार के इन दो ईंधनों पर टैक्स की कमाई में 88 फ़ीसद का इज़ाफ़ा हुआ है. और यह 2019-20 के 1.78 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 2020-21 में बढ़ कर 3.35 लाख करोड़ पर जा पहुंचा है.

मार्च 2020 और मई 2020 के बीच पेट्रोल और डीज़ल की अंतरराष्ट्रीय क़ीमतों में रिकॉर्ड कमी के बावजूद भारत में इस पर लगभग 13 और 16 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ाया गया था.

अकेले 5 मई को ही पेट्रोल पर 10 रुपये और डीज़ल पर 13 रुपये एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाई गई थी. मई 2020 के दौरान पेट्रोल लगभग 73 रुपये और डीज़ल क़रीब 69 रुपये प्रति लीटर था. तब की गई उत्पाद शुल्क में वृद्धि के बाद केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.9 रुपये और डीज़ल पर 31.8 रुपये टैक्स ले रही थी.

इसके बाद बीते एक महीने के दौरान भी इसकी कीमतों में लगभग 8 रुपये का इज़ाफ़ा हुआ और कई राज्यों में क़ीमतें 110 रुपये के पार जा पहुंचीं.

बुधवार को उत्पाद शुल्क में की गई अब तक की सबसे बड़ी कटौती के बाद भी पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें तब की तुलना में कहीं अधिक हैं.

लालू, दिग्विजय समेत विपक्ष का तंज़

विपक्षी पार्टियों के नेता इसे राजनीतिक निर्णय मानते हुए और अधिक कटौती की मांग कर रहे हैं.

राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि “यह कटौती 50 रुपये की होनी चाहिए थी.”

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार इनकी क़ीमतें यूपी चुनाव के बाद फिर बढ़ा देगी.

तो कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज़ कसते हुए ट्वीट किया, “उत्पाद शुल्क लगभग 35 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाकर 5 रुपये प्रति लीटर कम करने के लिए मोदी जी का धन्यवाद.”

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने ट्वीट किया कि “त्योहारों और उपचुनावों के नतीजे देख कर ही सरकार को तेल की क़ीमतों को कम करना पड़ा फिर भी पेट्रोल 17 अक्तूबर 2021 और डीज़ल 25 सितंबर 2021 के स्तर पर ही हैं. अगर जनता को सौगात देना है तो उत्पाद शुल्क को 2014 के स्तर पर लाकर पेट्रोल में 24 रुपये और डीज़ल में 28 रुपये की कटौती करें.”

वैसे ब्रेंट क्रूड ऑयल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें 80 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही चल रही हैं. पिछले तीन महीने के दौरान इसमें क़रीब 15 डॉलर प्रति बैरल का इजाफ़ा हुआ है. हाल तक केंद्र सरकार की तरफ़ से पेट्रोल, डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय कीमतों का ही हवाला दिया जाता रहा है.

विपक्ष भी यह कह रहा है कि आगामी चुनाव को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है.

और तो और अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैक्स के तेल विश्लेषकों के मुताबिक ब्रेंट क्रूड की कीमतें अगले साल 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं. तो घटाई गई कीमतें कब तक बरकरार रहती हैं यह देखने वाली बात होगी.

Ashish Sinha

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!