
अजेश सेंगर UPSSC में चयनित एवं नितिन तिवारी CGPSC में चयनित होने पर सम्मान समारोह कर पुष्प गुच्छ एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित
अजेश सेंगर UPSSC में चयनित एवं नितिन तिवारी CGPSC में चयनित होने पर सम्मान समारोह कर पुष्प गुच्छ एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सरगुजा के द्वारा दिनांक 8/11/21 को समय 5:00बजे शा.पाॅलीटेकनीक काॅलेज अंबिकापुर में अजेश सेंगर UPSSC में चयनित एवं नितिन तिवारी CGPSC में चयनित होने पर सम्मान समारोह कर पुष्प गुच्छ एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया । और उन्हें अपर कलेक्टर एवं कलेक्टर बनने हेतु अपनी शुभकामना दिया गया ।
इस कार्यक्रम मे दोनों युवावों के पिता आर एस सेगर एवं विश्वनाथ तिवारी का भी सम्मान किया गया। सभी संगठन के जिला अध्यक्षो एवं पदाधिकारियों व सभी वक्ताओं ने अपनी शुभकामना बधाई दिया और उन्हें वर्तमान समय आज जहाँ चारो ओर नशा, वासना, अपराध, भ्रष्टाचार व्याप्त है उस अंधकार को चीरकर दीवार तोड़कर इस मुकाम हासिल किया है आप एक कर्मचारी पुत्रों ने कर्मचारी जगत का सम्मान बढाया ।
आने वाले समय में आप सभी शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल,योग के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है आप आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं आप आने वाले समय में कार्य ऐसा करिऐगा की हम सभी हमेशा आप पर गर्व महसूस करते रहे।दोनों युवाओं ने अपनी पढ़ाई के सघर्ष को बताया कि कैसे हमने इस सफलता को प्राप्त किया और उन्होंने आश्वासन दिया उपस्थित सभी कर्मचारी सगंठन को कि हम आपके आशा के अनुरूप कार्य एवं न्याय करने का प्रयास करेंगे । कार्यक्रम में राहुल देव सूरजपुर कलेक्टर के पिता देव कुमार गुप्ता बी.ई.ओ. .लुण्ड्रा भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कौशलेनद्र पाण्डेय संभागीय अध्यक्ष, कमलेश सोनी जिला संयोजक, आनंद सिंह यादव जिला अध्यक्ष प्रदेश तृतीय वर्ग, घनश्याम शर्मा, बी डी सिंह, , रीता कुर्रे, विजेन्द्र यादव, संजय सिंह, राजेश्वर सिंह, नीतेश पाण्डेय, दुर्गेश सिन्हा, शोभनाथ व्यास,संतोष दुबे, संजय यादव, विजय नारायण गुप्ता, इन्द्रजीत देवांगन,संतोष शर्मा, श्रीकांत चौबे, आशुतोष दुबे, सतेन्द्र मिश्रा ,संजय सिंह, भारतेन्दु वर्मा,रवि पाण्डेय ललीत पाण्डेय, प्रताप सिंह, आलोक सिंह, आर एन डोगरे आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सोनी के द्वारा किया गया ।