
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
Breking News: प्रत्येक मंगलवार को नगरीय प्रशासन मंत्री आमजन से भेंट कर उनकी समस्याओं निराकरण करते हैं।
रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री ने जनदर्शन में आमजनों से की भेंट
रायपुर, 23 नवम्बर 2021नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आज अपने शासकीय आवास पर जनदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भंेट कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। भेंट के दौरान प्रमुखतः सामुदायिक भवन, सड़क, स्कूल भवन सहित अन्य समस्याओं के संबंध में लोगों ने मंत्री जी को आवेदन दिए। डॉ.डहरिया ने सभी प्राप्त आवेदन पत्रों पर नियमानुसार कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि प्रत्येक मंगलवार को नगरीय प्रशासन मंत्री अपने शासकीय आवास रायपुर में आमजन से भेंट कर उनकी समस्याओं एवं आवेदनों पर सुनवाई करते हैं।