
प्रदेश खबर बिश्रामपुर -नगर पंचायत कर्मचारी का रहस्यमय बीमारी के कारण 24 घंटे के अंदर ही मृत्यु हो जाने से नगर पंचायत के कर्मचारियों में मातम सी छाई हुई है
इस संबंध में जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर के दैनिक भोगी कर्मचारी बाबू नाथ टोप्पो की अचानक तबीयत खराब हुई और देखते ही देखते 24 घंटे में ही मौत के आगोश में समा गया जिससे नगर पंचायत के कर्मचारियों ने शोक का वातावरण है। कर्मचारियों का कहना है कि गत 23 मार्च को बाबू नाथ टोप्पो यह कहते हुए नगर पंचायत मे आया थाऔर बोला कि मुझे बरात जाना है 3 दिन की छुट्टी दे दीजिए। उसके इस आग्रह पर नगर पंचायत से 3 दिन की अवकाश भी दे दिया गया परंतु वह बारात जाता उससे पहले ही उसके कमर से नीचे हिस्सा काम करना बंद कर दिया जिससे तत्काल नगर पंचायत के कर्मचारियों ने 10 ,000 की धनराशि एकत्रित कर अंबिकापुर की एक निजी चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया परंतु देखते ही देखते बाबू नाथ हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।इस दुखद घटना से नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों में काफी मर्माहत है वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर 2 वर्ष के अंदर तीन कर्मचारी अल्प आयु में ही अकाल मृत्यु के शिकार कैसे हो गए। दुखित कर्मचारियों ने बताया की बाबू नाथ टोप्पो से पूर्व मनीष कुमार महतो , शमशेर अली खान भी अकाल मृत्यु का शिकार हो चुके है। तीनों कर्मचारी अचानक बीमार हुए और एक-दो दिन के अंदर है मृत्यु का शिकार हो गए। बाहरहाल नगर पंचायत के स्व बाबूनाथ टोप्पो क मिलनसार, मृदुभाषी ,मुस्कुराता हुआ चेहरा ,चेहरे पर मासूमियत भरे मुस्कान से सभी कर्मचारियों में लोकप्रिय थे यही कारण है कि नगर पंचायत के सभी कर्मचारी बाबूलाल की अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने उनके गृह ग्राम पहुंचे है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]