
जिला सरगुजा के विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में एकांकी नाटक ‘‘प्रायश्चित’’ एवं ‘‘नशा मुक्ति हेतु एक सीख’’ को रंगमंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु टीम को स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया !
जिला सरगुजा के विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में एकांकी नाटक ‘‘प्रायश्चित’’ एवं ‘‘नशा मुक्ति हेतु एक सीख’’ को रंगमंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु टीम को स्मृति चिन्ह से पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया !
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर छ0ग0 खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला सरगुजा द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव 2021-22 का आयोजन पी0जी0 काॅलेज ग्राउण्ड के ऑडिटोरियम हाॅल में एकांकी नाटक एवं अन्य विधाओं के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कला साहित्य एवं रंगमंच को समर्पित संस्था संस्कार भारती जिला सरगुजा (छ0ग0) एवं छ0ग0 जनजागृति सेवा समिति मंच (एन0जी0ओ0) अम्बिकापुर के जिलाध्यक्ष एवं नाट्य विधा के कलाकार आनंद सिंह यादव के निर्देशन में दो एकांकी नाटक की प्रस्तुति की गई।
जिसमें एकांकी नाटक का शीर्षक ‘‘नशा मुक्ति हेतु एक सीख’’ की कहानी का लेख (स्क्रीप्ट) जनजागृति प्रदेशाध्यक्ष प्रभा सिंह यादव ने लिखा एवं दूसरा एकांकी नाटक का शीर्षक ‘‘प्रायश्चित’’ की कहानी का लेख (स्क्रीप्ट) संस्कार भारती जिला सरगुजा की सदस्य अनिता मंदिलवार ने लिखा। उक्त एकांकी नाटक तैयार करने में संस्कार भारती के गोपाल पाण्डेय, आनंद गुप्ता, कृष्णानंद तिवारी का विशेष सहयोग रहा।
उक्त आयोजित प्रतियोगिता में एकांकी नाटक ’’प्रायश्चित’’ को प्रथम स्थान मानते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया तथा द्वितीय एकांकी नाटक ‘‘नशा से मुक्ति हेतु एक सीख’’ को तृतीय स्थान मानते हुए निरन्तर समाज में जन जागरूकता के कार्य हेतु सद्भावना पुरूस्कार से मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। उक्त दोनों एकांकी नाटक में स्थानीय कलाकार आनंद सिंह यादव, देवेश बेहरा, सुशमा मिंज, किरण कुशवाहा, राहुल पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय, विवेक सिंह, शुभम सोनी, राहुल यादव, स्वेच्छा पाण्डेय, अनिता मंदिलवार, अर्चना पाठक, राजलक्ष्मी पाण्डेय, माधुरी जायसवाल, जशपाल सिंह ने अपने अभिनय से दर्शकों में समा बांध दिया।
तथा अभिनय का सराहना करते हुए तालियों से ऑडिटोरियम गुँज उठा। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव आदि बाबा, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्या पी0जी0 काॅलेज, साहित्यकार रंजीत सारथी, संगीतकार संजय सुरीला, सभी विधाओं के चयन अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।