
मैनपुर : क्षतिग्रस्त कुरूभाठा पुल का जुंगाड थाना के पुलिस जवानों ने किया मरम्मत l
मैनपुर :- तहसील मुख्यालय से लगभग 34 किलोमीटर दुर नेशनल हाईवे से कुरूभाठा जांगडा बरगांव जाने वाले मुख्य मार्ग में बरगांव और कुरूभाठा के मध्य पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से आने जाने में लोगो को भारी परेशानियाें का सामना करना पड रहा था, ग्रामीण जन कई बार शासन प्रशासन को इस क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर नया पुल निर्माण की मांग करते थक चुके है, लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर अब तक ध्यान नही देने से इस क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के हजाराें लोगो को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
जुंगाड पायलीखंण्ड थाना के पुलिस के जवानों के द्वारा इस जर्जर पुल पर पत्थर और मिटटी डालकर अस्थाई मरम्मत किया गया है जिससे ग्रामीणाें को वर्तमान में आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पडे आज गुरूवार सुबह पायलीखंण्ड जुंगाड थाना के उपनिरीक्षक टीकाराम ध्रुव, प्रधान आरक्षक भोजराम घृतलहरे, आरक्षक वेदराम नागेश रवि सिदार, राजेश ध्रुर्वे विरेन्द्र निषाद, कैलाश कुमार, व पुलिस के अन्य जवानों ने सुबह 06 बजे से 08 बजे तक इस क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत कार्य किये बोरी में रेत डालकर तथा मिटटी डालकर इस पुल के साईड से आने जाने के लायक बनाया गया , और श्रमदान किया गया ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]