
Chhattisgarh News: गौठानों में पैरा दान का सिलसिला जारी : अब तक 4.83 लाख क्विंटल पैरा एकत्र
रायपुर : गौठानों में पैरा दान का सिलसिला जारी : अब तक 4.83 लाख क्विंटल पैरा एकत्र
रायपुर, 04 दिसम्बर 2021राज्य के गौठानों में पशुधन के चारे की व्यवस्था के लिए किसान भाईयों द्वारा पैरा दान किए जाने का सिलसिला जारी है। गौठान समितियां किसानों द्वारा दान दिए गए पैरा को गौठानों में लाकर व्यवस्थित ढंग से संग्रहित कर रही है। राज्य में अब तक 4 लाख 83 हजार क्विंटल से अधिक पैरा गौठानों में संग्रहित किया जा चुका है। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर संभाग के जिलों के गौठानों में सर्वाधिक एक लाख 6 हजार 227 क्विंटल, दुर्ग संभाग के जिलों में 38 हजार 916 क्विंटल, बिलासपुर संभाग के जिलों के गौठानों में 86 हजार 956 क्विंटल, सरगुजा संभाग के जिलों में 5 हजार 965 क्विंटल तथा बस्तर संभाग के जिलों में 6 हजार 958 क्विंटल पैरा पशुधन के चारे के लिए संग्रहित किया जा चुका है।