
SurjpurNews : पुलिस जनदर्शन में पुलिस अधीक्षक ने आमजनता की सुनी समस्याएं।
पुलिस जनदर्शन में पुलिस अधीक्षक ने आमजनता की सुनी समस्याएं।
एसडीओपी व थाना-चौकी प्रभारियों को 3 दिवस के भीतर जांच करने के निर्देश।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सूरजपुर:पुलिस जनदर्शन के माध्यम से आमजनता अपने शिकायतों, समस्याओं का त्वरित निराकरण करा रहे है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जनदर्शन का आयोजन कर आमजनों के शिकायत-समस्याओं को बडे़ आत्मीयता के साथ सुना और संबंधित प्रभारियों को त्वरित जांच कर निराकरण करने निर्देशित किया।
जनदर्शन में स्वामित्व की भूमि में लगे फसल को नष्ट करने, निर्मित मकान व सामग्री का नुकसान, धमकी देने पर कार्यवाही, गलत तरीके से भूमि के रिकार्ड में नाम दर्ज कराने, फर्जी तरीके से खाते से रकम आहरण करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने बड़े आत्मीयता व गंभीरता के साथ सुना और एसडीओपी एवं थाना-चौकी प्रभारियों को 03 दिवस के भीतर जांच करते हुए वैधानिक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए।