Jagdalpur News: कोविड 19 के कारण स्व डॉ.असीम रंजन सरकार के आकस्मिक निधन पर उनकी पत्नी श्रीमती रीना सरकार को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान के अन्तर्गत संसदीय सचिव / विधायक रेखचन्द जैन ने वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण स्व डॉ.असीम रंजन सरकार के आकस्मिक निधन पर उनकी पत्नी श्रीमती रीना सरकार को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की
रजत डे रिपोर्टर जगदलपुर। जैन ने कहा कि राज्य के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री मान. श्री भूपेश बघेल जी की योजना प्रदेश वासियों के लिए कारगर साबित हो रही है और उसके लिए सरकार कटिबद्ध है क्योंकि भूपेश है तो भरोसा है सेवा जतन सरकार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार।
संसदीय सचिव / विधायक रेखचन्द जैन ने 10 वीं की छात्रा दीप्ति यादव जिसकी चेचक से विगत दिनों मृत्यु हो गई थी कांग्रेस की भूपेश सरकार की स्कूली छात्रों के आकस्मिक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई, श्री जैन ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपनी विभिन्न योजना के अन्तर्गत आमजन को हर सम्भव राहत मिले उसके लिए हमारी सरकार संकल्पबद्ध है और मेरा प्रयास भी होगा कि मैं अपने दायित्व व कर्तव्यों का निर्वहन लोगों के हित में कर सकूं।
यह रहे मौजूद…
यशवर्धन राव,अनवर खान, एम एस भारद्वाज,अनुप बोस,भीमा राव, राहुल सहित अन्यजन उपस्थित रहे।