
300 ग्रामीणों के लिए दो नलकूप, नहर,तालाब की पानी से प्यास बुझाने को मजबूर ।
मैनपुर-: जिस जल के बिना कल की कल्पना भी नहीं हो सकती ऐसे ग्राम पंचायत खजूरपदर गांव के आश्रित ग्राम बांजीपदर गांव अपने हर बीते हुए कल से लेकर बीते वर्तमान के पल तक उसी जल के अंतहीन अभाव का ग्रामीण भुक्तभोगी बनते आ रहे हैं। दिन बदले दौर भी बदले यहां तक प्रशासनिक के शिखर पर कई चेहरे भी बदलते गए ।लेकिन जमीनी स्तर पर वादों और दावों का घड़ा अब तक नहीं भर पाया है ।शायद यही वजह है कि बांजीपदरवासीयो को बूंद बूंद की प्यास बुझाने के लिए नहर नाला का सहारा लेना पड़ता है। इसे हम ग्रामीणों की दुर्भाग्य माने या फिर प्रशासनिक खामियां कहें। की वर्षों पहली जिला बनने के के बाद भी ग्रामीण नाहर तालाब का पानी पीने को मजबूर है। बांजी पदर ग्रामीणों के अनुसार गांव में 300 से अधिक लोग निवासरत हैं। जिनके लिए 3 नलकूप है लेकिन तीन में से एक नलकूप शुरू होने से पहले ही खराब हो गई। जिसके बाद ग्रामीण दो के सहारे है। फिर भी पूरे ग्रामीण नलकूप से पानी ना लेकर नहर और तालाब से पानी लेते देखे जा सकते हैं। और निस्तारी के लिए तो बद से बदतर तालाब के भरोसे हैं । यह तेज मीशीन तालाब मैं बची बूंदाबांदी पानी है ।जहां शहवाल सहित गंदगी से भरा हुआ है। बावजूद इसके गांव की महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को नहलाने के लिए इस तालाब में मजबूर है। बताया जाता है कि बढ़ती गर्मी के चलते भूजल स्तर सामान्य से बेहद नीचे चला जाता है। तभी इन दिनों पानी के लिए ग्रामीणों को काफी ज्यादा जद्दोजहद करना पड़ता है। सोचने वाली बात तो यह है कि आड़ पाथर जला शाय जैसी विशाल बांध के आंगन में बसा बंजीभांजी पदर आखिर पानी की समस्या से क्यों जूझ रहा है। ऐसे में पीएचई के विभागीय अधिकारी पानी की कहीं कोई किल्लत नहीं होने की बात कहकर अपनी पीठ थपथपाने से भी पीछे नहीं है। मगर ऐसी तस्वीर देख अधिकारियों के दावों का भी पोल खुलकर आईने की तरह साफ हो जाता है। और इस तरह की हकीकत से अनजान बने अधिकारी अपने बचाव के लिए तरह-तरह की बहाना बताकर पल्ला भी जान लेते हैं। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में नलकूप मेंटेनेंस से लेकर जरूरत नलकूप की पूरी जानकारी विभाग के पास होती है ।
केपी शर्मा एसडीओ मैनपुर -: जिस गांव की बात कर रहे हैं वहां पर्याप्त नलकूप है और पता नहीं वहां के लोग नहर का पानी क्यों पीते हैं फिर भी मामले को दिखाता हूं ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]