
Jagdalpur News : पालिक निगम के तहत आज निगम कार्यालय मे महापौर श्रीमती सफीरा साहू की अध्यक्षता मे महापौर परिषद(एम आई सी) की बैठक हुई
नगर पालिक निगम के तहत आज निगम कार्यालय मे महापौर श्रीमती सफीरा साहू की अध्यक्षता मे महापौर परिषद(एम आई सी) की बैठक हुई
जगदलपुर। जिसमें अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ,एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव , उदय नाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी,राजेश राय, सूषमा कश्यप, अनिता नाग, विजय कुमार,कनिज फातिमा, दीपा नाग,आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल उपस्थित थे।
एम आई सी की महत्वपूर्ण बैठक मे शहर विकास ,मूलभूत सुविधाओं एंव राजस्व विभाग के संबंध मे महत्वपूर्ण विषयों को स्वीकृत किया गया,जिसमे कुल 39 विषयों पर विस्तृत से चर्चा महापौर व एम आई सी सदस्यों के द्वारा किया गया ,जिसके उपंरात 39 विषयों मे 38 विषयों को स्वीकृत किया साथ ही 01 विषय को आगामी एम आईसी की बैठक मे रखे जाने का निर्णय हुआ।
वही 09 विषयो को एम आई सी से अनुशंसा कर सामान्य सभा मे भेजा गया।39 विषयों को एम आई सी द्वारा विस्तृत चर्चा करने उपरांत विषयो को स्वीकृति दी गयी।
एम आईसी की बैठक मे कर्मचारियों की पदोन्नत,गंगामुडा तालाब सौदर्यीकरण की कार्ययोजना घाट,सीसी सडक निर्माण, शहर के ड्रेनेज सिस्टम को दूरस्त करने बडे नालो का निर्माण कार्य की योजना के विषयों को स्वीकृत किया।
सिटी ग्रांउड के पास दुकानों का निर्माण, सिरहासार चौपाटी के विकास कार्य ,वार्डो के निर्माण कार्यो का स्थल परिवर्तन करने विषय, व राजस्व विभाग से दुकानों, वीरसावरकरभवन,टाऊन हाल शासकीय आयोजन के लिए किराया निर्घारण, व अन्य के विषयों ,स्वचछता विभाग के महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा उपरांत स्वीकृति किया गया।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बैठक मे कहा गढबो नवा जगदलपुर की परिकल्पना को साकार करने की ओर हम बढ रहे है।
सभी के प्रयास से हम जगदलपुर शहर को विकास की ओर अग्रसर करेंगे साथ ही लोगों के मूलभूत सुविधाओं पर भी जोर दिया जा रहा है साथ ही निगम के राजस्व बढाने के भी प्रयास किया जा रहा है।
आज एमआइसी की महत्वपूर्ण बैठक मे शहर विकास पर विस्तृत से चर्चा कर विषयों को स्वीकृत किया गया है।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता ,सहायक अभियंता ,संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।