
कोंडागांव : कोविड19 महामारी से बचाव हेतु छात्र छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली!
कोविड19 महामारी से बचाव हेतु छात्र छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली
कोविड 19 टीकाकरण जागरूकता रैली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल के छात्र छात्राओं ने निकाला
कोंडागांव/बडेराजपुर वर्तमान में बढ़ते कोरोना जैसे बड़ी महामारी से बचाव हेतु लोगों को किया जा रहा जागरूक यह ग्रामीण लोगों को स्कुल के द्वारा बड़ी अच्छी पहल के रूप में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें टीकाकरण लगवाने और लोगों को महामारी से सचेत किया जा रहा है।
यह ग्राम पंचायत हरवेल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में आज शनिवार को रैली निकाला गया और प्लाट पारा,खास पारा,स्कुल पारा,बाली पारा मोहल्ले में लोगों को जागरूक किया गया साथ में छात्र छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से टीका लगवाने,मास्क लगाने,सैनेटाइजर उपयोग पोस्टर नारा लगाकर टीका तिहार मनाबो कोरोना ला दूर भगाबो भिन्न प्रकार से गांव में प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसमें विधालय के प्राचार्य श्री जी.आर.मरकाम, गुलशन मरकाम,रामसाय नाग,दया नेताम, भेड़िया मेम, कौशल तारक, गजेन्द्र गंगबेर और ग्राम के प्रमुख मौजूद रहे।