
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
Surjpur News: लोक सेवा केन्द्र हेतु ऑपरेटर की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी
लोक सेवा केन्द्र हेतु ऑपरेटर की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/14 दिसंबर 2021/ लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर की कुल रिक्त 07 पदो (तहसील लटोरी 02 रिक्त, कलेक्ट्रेट, तहसील सूरजपुर, उप तहसील भटगांव, देवनगर एवं बिहारपुर में 01-01 रिक्त पद) का चयन किया जाना है। इस हेतु कौशल परीक्षा 06, 08 एवं 09 नवंबर 2021 को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सूरजपुर (पर्री) में आयोजित किया गया था। उक्त अभ्यर्थियो का कौशल परीक्षा उपरान्त प्राप्त अंको की वरीयता सूची के आधार पर चयन एवं प्रतीक्षा सूची http://www.surajpur.gov.in/ के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।