
वाड्रफनगर विकासखंड में आयुष्मान कार्ड पंजीयन प्रगति पर
अब तक विकासखंड के 65 प्रतिशत से अधिक लोगों का बना कार्ड
सतीश जायसवाल/ न्यूज रिपोर्टर/ बलरामपुर/ केन्द्र व राज्य सरकार के मंशानुसार एवं कलेक्टर रिमीजीयुस एक्का के निर्देशन में बलरामपुर जिले के विकासखण्ड वाडफनगर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शशि चौधरी ने बताया कि विकासखण्ड वाडफनगर में राशन कार्ड के डाटा अनुसार कुल 171279 हितग्राही है। जिनमें से वर्तमान में कुल 112246 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है, जो कि 65.53 प्रतिशत है। चौधरी ने कहा कि छुटे हुए समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड विकासखण्ड में कार्यरत व्ही.एल. ई. एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पंजीकृत समस्त चिकित्सालयों में निरंतर निःशुल्क बनाया जा रहा है। योजना के तहत पात्र बी. पी. एल. परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख तक का एवं ए. पी. एल. परिवारों को 50 हजार प्रतिवर्ष नगद रहित उपचार की सुविधा प्रदेश या प्रदेश से बाहर किसी भी पंजीकृत चिकित्सालय में प्राप्त किया जा सकता है। योजना के तहत जिन हितग्राहियों का अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है वे सभी अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (बेब), स्वास्थ्य कार्यकर्ता या फिर चिकित्सालय मे जा कर अपना व अपने पूरे परिवार का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवा सकते हैं। उन्होंने आग्रह किया कि सभी हितग्राही यह कार्ड अवश्य बनवाएं और शासन की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लें। उन्होंने सभी को कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर को अपने साथ आवश्यक रूप से ले जावें ।