
परपोडा में भी रहेंगी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम
परपोडा में भी रहेंगी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम
बेमेतरा – अयोध्या में राम लला के आज विराजमान होंगे उससे पहले ही पूरा देश राम के रंग डूब चुका हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए न सिर्फ अयोध्या बल्कि देशभर में तैयारियां चल रही हैं। ऐसा ही छत्तीसगढ़ के गांव गांव में भी हो रहा हैं। अब इस आयोजन के जरिए छत्तीसगढ़ 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाला है, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही 21 जनवरी को रायपुर में ‘भांचा राम ननिहाल महोत्सव’ मनाया जाएगा। भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ पूरी तरह से राममय होने की तैयारी कर चुका हैैं। इसी तरह बेमेतरा जिला के ग्राम परपोड़ा में पूरी तैयारी हो चुकी हैैं, पूरा गांव राम भक्ति में झूम रहा है, छोटे बच्चे से लेेकर वृद्ध में उत्साह हैं। राम भक्त नीरज राजपूत ने बताया अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही हैं। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रोज गांव में राम भक्तों के द्वारा प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाल रहे हैं। सांयम काल अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही हैैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। यात्रा की स्वागत हर घरवासी बड़ी उत्साह के स्वागत किये, साथ ही साथ अयोध्या से आये अक्षत देकर ग्राम को अयोध्या की तर्ज में राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को मनाने को न्योता दिया गया, ताकि 22 जनवरी के दिन को यादगार बनाया जा सकें। हर वर्ग अपने साज-सज्जा से लेकर नये तरीको से तैयारी कर रहे हैं। उसी तर्ज पर लोग भी इस खुशियों के पल शामिल होंगे, जिस तरह अयोध्या में दीपक जलाया जाएगा, उसी तरह सनातनी लोग अपने घरों में दीये जलाएंगे साथ ही सभी अपने घरों को दीवाली की तरह लाइट से फूल से सभी अपने अपने मोहल्ला की साफ सफाई पास के मंदिर को सजाया जा रहा हैं।