
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ने ताबड़ तोड़ अपने दौरा में कोविड सेंटर, आत्मानद विद्यालय, माटी कला केंद्र मधुवन दुग्ध आजीविका केंद्र का किया अवलोकन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी विश्रामपुर-प्रदेश की अपर मुख्य सचिव ने कोयलांचल बिश्रामपुर के  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड केयर सेंटर का अवलोकन कर  चिकित्सालय द्वारा उठाया गए कदम को संतोषजनक बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
आज प्रदेश के  अपर मुख्य सचिव  सुब्रत साहू ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र  में ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर का अवलोकन कर संतोष जाहिर किया ।अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने स्वास्थ्य केंद्र में 100 ऑक्सीजन युक्त कोविड केयर सेंटर का बारीकी से जायजा लिया ।सुब्रत साहू ने बेड ऑक्सीजन ,सिलेंडर ऑक्सीजन स्ट्रेक्चर, बिजली, पानी दवाइयां की भी जानकारी ली। साथ ही लोगों को सुविधा मिले इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव ने चिकित्सालय की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया ।तत्पश्चात ग्राम तेलाईकछारस्थित माटी कला केंद्र का  अवलोकन किया। माटी कला से निर्मित सामग्रियों को  जन जन तक पहुंचे इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। श्री साहू ने माटी कला केंद्र में बने मिट्टी के कुल्हड़ में चाय की चुस्की ली। अपर मुख्य सचिव ने सिलफिली स्थित मधुबन दुग्ध का केंद्र का भी अवलोकन किया ।इन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा किए गए नवाचार व्यवस्था का भूरी भूरी प्रशंसा की ।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सिलफिली  स्थित आजीविका केंद्र में वर्तमान में  अच्छी नस्ल की 40 गए हैं 20 गए द्वारा प्रतिदिन 180 लीटर दूध एवं 6 क्विंटल गोबर का उत्पादन होता है। अपर सचिव ने जयनगर स्थित आत्मानंद स्कूल विद्यालय का भी आकस्मिक निरीक्षण किया ।विद्यालय में कुल छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली साथ ही जिला प्रशासन से विद्यालय में बेंच ,कुर्सी ,टेबल, शौचालय पे जल आदि आवश्यकताओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया ।ताबड़तोड़ निरीक्षण अभियान में सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ,एसडीएम रवि सिंह द्वय नायब तहसीलदार अमृता सिंह, माधुरी अंचला ,डॉ प्रशांत सिंह ,सिंघम पान सिंह अर्गल आदि मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अपर सचिव सुब्रत साहू कल सोमवार को भी माटी कला केंद्र, आत्मानंद स्कूल एवं पर्यटन स्थल का अवलोकन  किया था । इन दिनों उक्त सभी प्रतिष्ठानों का जिला प्रशासन  भी लगातार भ्रमण कर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को  दिशा निर्देश दे रहे हैं
कोयला सी लदी पिकअप को खनिज विभाग के इस्पेक्टर ने धर दबोचा ।
पुलवामा के शहीदो_को_दी गई_श्रद्धांजलि
एनएसई में विचित्र योगिक व्यवहारों की जांच के लिए सीबीआई को बुलाया जाना चाहिए
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









