
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
उपहार अग्निकांड : मुझ पर सीधा हमला है वेब सीरीज ‘ट्रायल बाई फायर’ : सुशील अंसल
उपहार अग्निकांड : मुझ पर सीधा हमला है वेब सीरीज ‘ट्रायल बाई फायर’ : सुशील अंसल
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में 1997 में हुए उपहार सिनेमा अग्निकांड में दोषी पाए गए रियल एस्टेट कारोबारी सुशील अंसल ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष कहा कि वेब सीरीज ‘ट्रायल बाई फायर’ सीधे तौर पर उनके व्यक्तित्व पर प्रहार करती है।.
सुशील अंसल ने वेब सीरीज ‘ट्रायल बाई फायर’ की रिलीज पर रोक के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। नेटफ्लिक्स पर 13 जनवरी को रिलीज होने वाली यह शृंखला उपहार कांड पर आधारित बताई जाती है।.