
Surjpur News: कड़ी दर कड़ी बढ़े रहे सहयोग के लिए हाथ
कड़ी दर कड़ी बढ़े रहे सहयोग के लिए हाथ
सूरजपुर/27 दिसम्बर 2021/ कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा हेल्प ऑन व्हील्स की शुरुआत की गई है। जिला में पड़ने वाली ठंड से जूझते लोगों राहत पहुंचाने जरूरत मंद लोगो को गर्म कपड़ों प्रदाय के लिए एक मुहिम चलाई हैं।
इसी कड़ी में आज कलेक्टर के माध्यम से जिला प्रशासन को अशासकीय विद्यालय संघ के द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु 150 नग ऊनी कम्बल वितरण किया। जिसमें सूरजपुर के ग्लोबल पब्लिक स्कूल, माउण्ट स्कूल, वेदान्ता स्कूल, श्रृजन पब्लिक स्कूल, अल्पा स्कूल दतिमा, एसएस पब्लिक स्कूल धरमपुर, दूर्गा शिक्षा निकेतन भैयाथान, सांई राम विद्या मंदिर रामानुजनगर, हॉली टेम्पल स्कूल देवनगर, शिशु शिक्षा निकेतन बसदेई, जय अम्बे पब्लिक हाई स्कूल रामनगर, राजकुमार पब्लिक स्कूल विश्रामपुर, महर्षि विद्या मंदिर प्रतापपुर, डीव्हीएम इन्टरनेशनल स्कूल गोंदा जरही शमिल रहे। साथ ही साथ आज श्रम विभाग ने भी 50 नग जैकेट, 50 स्वेटर, 50 नग दस्ताना, 50 नग ऊनी टोपी, 50 नग मोजा प्रदान किया गया वहीं उप पंजीयक सहकारी संस्थाए की ओर से 15 नग कंबल प्रदाय किया गया।
Ambikapur : विशेष ग्राम सभा का आयोजन 28 दिसम्बर को…..
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए जिलों में आवश्यक उपाय किए जाने और विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शीत लहर के प्रकोप के चलते जरूरतमंदों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन भी जमीनी स्तर पर गरीबों और जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर उन्हें कम्बल सहित गर्म कपडा का वितरण कर रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा ठंड एवं शीतलहर के बचाव के लिए हेल्प ऑन व्हील्स के तहत जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल दान करने अपील नागरिकों से की है। दिन प्रतिदिन नागरिकों द्वारा मदद के लिए हाथ बढ़ाया जा रहा है।
दुर्ग : मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना हेतु आवेदन 05 जनवरी तक आमंत्रित
दुर्ग : विकासखंड स्तरीय महिला खेल एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता 30 एवं 31 दिसंबर को
गरियाबंद : राज्य वीरता पुरस्कार हेतु 29 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
रायपुर : स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा का आयोजन 8 से 14 जनवरी तक
उत्तर बस्तर कांकेर : प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में 31 दिसम्बर तक प्रवेश
कोरबा : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 04 जनवरी से