
Surjpur News: सेफ फूड फॉर्मर प्रोड्युसर कम्पनी में सीईओ के 01 पद हेतु आवेदन आमंत्रित
सेफ फूड फॉर्मर प्रोड्युसर कम्पनी में सीईओ के 01 पद हेतु आवेदन आमंत्रित
सूरजपुर/ 29 दिसंबर 2021/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के माध्यम से लघु वनोपज एवं कृषि उत्पाद आधारित वैल्यू चौन परियोजना का संचालन सूरजपुर सेफ फूड फॉर्मर कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु सूरजपुर सेफ फूड फॉर्मर प्रोड्युसर कम्पनी में 01 पद मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) के पद हेतु न्यूनतम अर्हता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नाकोत्तर एमबीए (एबीएम, आरएम), एम.एससी, (एजी.) एमएसडब्ल्यू विषय में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपना आवेदन 17 जनवरी 2022 तक कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे, कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर के एनआरएलएम शाखा के पते पर रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते है। उक्त पद हेतु सामान्य निर्देश एवं आवेदन का प्रारूप www.surajpur.nic.in वेबसाईट तथा कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर एवं जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
य़ह पढ़े:- राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता में सूरजपुर की बालिकाओं कास्य पदक जीता।
य़ह पढ़े:- जिले के समस्त जनपदों में धारा 144 लागू
य़ह पढ़े:- बढ़ती ठण्ड में मिल रही जरूरतमंदो को राहत हेल्प ऑन व्हील्स के माध्यम से लोगों को बंट रही गर्म कपडे़।
य़ह पढ़े:- बढ़ती ठण्ड में मिल रही जरूरतमंदो को राहत हेल्प ऑन व्हील्स के माध्यम से लोगों को बंट रही गर्म कपडे़।
य़ह पढ़े:- आज का भविष्य एवं सफलता के उपाय।
य़ह पढ़े:- आज का शुभ मुहूर्त जो आपका काम बनाये ।