Uncategorized

राष्ट्रीय राज मार्ग 43 पर इनोवा कार ट्रक में जबर्दस्त टक्कर कार के परखच्चे उड़े

राष्ट्रीय राज मार्ग 43 पर इनोवा कार ट्रक में जबर्दस्त टक्कर कार के परखच्चे उड़े

5 लोग घायल सूरजपुर विश्रामपुर केशवनगर के समीप की घटना ,-विश्रामपुर के समीप ट्रक से इनोवा कार का जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 5 लोग घायल हो जिन्हें बैकुंठपुर चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़:- जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के अमेरा सहक्षेत्र में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक संजय रजवाड़े और नगर के युवा व्यवसाई प्रिंस प्रसाद सपरिवार कोरिया जिले एक रिश्तेदार के यहां परिवारिक आयोजन में सम्मिलित होकर बिश्रामपुर घर वापस लौट रहे थे ।सूरजपुर- विश्रामपुर के बीच केशव नगर के पास इनोवा कार क्रमांक जे एच ओ वन सी बी 85 37 ट्रक के बैक लाईट न होने के कारण ट्रक से जा टकराई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए ।कार के एयरबैग खुल जाने से वाहन चला रहे युवा व्यवसाय प्रिंस प्रसाद एवं संजय रजवाड़े मामूली चोट के साथ बाल बाल बच गए ।कार में सवार संजय रजवाड़े की धर्मपत्नी उमा रजवाड़े का हाथ टूट गया जबकि प्रिंस प्रसाद की उंगली टूट गई पत्नी श्रीमतीअरुणा प्रसाद की हाथ सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोटे आई है जबकि पुत्र तनिष्क का बाय कंधा फैक्चर हो गया है । रात्रि 8:00 बजे के करीब घटित इस घटना में की सूचना मिलने पर नगर की चरणजीत सिंह भल्ला एवं सुरेंद्र सिंह खेड़ा सपरिवार पहुंचकर घायलों को कार से निकालकर बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने आवश्यक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाकर उन्हें आराम करने की सलाह दी । घटना में कार की परखच्चे उड़ गए । घटना कि स्थिति देखकर कोई भी व्यक्ति सवारों की बचने को उम्मीद नहीं जताई थी ।
य़ह पढ़े :- कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी
य़ह पढ़े :- विशेष:- महाराज कुमार चण्डिकेश्वर शरण सिंहदेव 02.01.1914 जन्मदिन,कुमार_साहेब के नाम से लोकप्रिय एवं विख्यात”सरगुज़ा स्टेट”के स्टेट कौन्सिल के डेव्हलपमेंट मेम्बर रहे।
य़ह पढ़े:- मौनी रॉय की 2021 साल की आखिरी तस्वीरों ने लोगों का ध्यान और बढ़ाया इंटरनेट का पारा।
जन्मदिन विशेष:- एसआर श्रीनिवास वर्धन(जन्म 2 जनवरी 1940 मद्रास [अब चेन्नई]भारत)भारतीय गणितज्ञ ने नार्वे की विज्ञान अकादमी और पत्र द्वारा 2007 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!