
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पाली प्रिंसिपल सराफ सर् भ्रष्टाचार में पी एच डी कर रहे शासन प्रशासन अनजान या खूली छूट…?
कोरबा/पाली :- विकास खंड पाली के सबसे पुराने विद्यालय शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला पाली की।जहाँ से न जाने आज तक कितने ही लोगों ने यहाँ से पढ़ाई पूरी कर सफलता की सीढ़ी चढ़ नए नए मुकाम हासिल किए हैं।किन्तु आज यही विद्यालय कुछ वर्षों से पदस्थ प्रिंसिपल सराफ सर की भ्रस्ट कार्यो तानाशाही रवैया तुगलकी फरमान की भेंट चढ़ रही है।इनकी कारनामों की लिस्ट तो बहुत लंबी चौड़ी हो चली है।फिलहाल बात करते हैं।एजुसेट हब तथा ग्रीन हाउस की जिसको बनाने(निर्माण) के लिए सरकार ने लाखों लाखो रुपए खर्च किए।ताकि बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा के साथ साथ अनुभव भी मिले।पर वर्तमान प्रिंसिपल सराफ सर ने सरकार को ठेंगा दिखाते हुए। बच्चों के भविष्य को ताक पर रखते हुए।अच्छी शिक्षा से वंचित करते हुए।अपने तुगलकी फरमान से तोड़वा दिया।न ही अपने शाला समिति से सुझाव लिया। और न ही अपने उच्च अधिकारियों से सहमति।वहाँ रखे लाखों के समान इस तरह गायब किए।की आज तक किसी को पता नहीं चला।और न ही किसी ने सवाल करने की हिम्म्मत दिखाई।इसी तरह ग्रीन हाउस जमीन में निर्माण करने लगाने के बजाए।सराफ सर् ने विद्यालय की छत में ही बना डाला।अब कौन समझाये प्रिंसिपल महोदय को पेड़ पौधे जमीन पे लगाए जाते हैं।न कि छत पर इस तरह यह राशि भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।पाली विद्यालय प्रिंसिपल सराफ सर् की पदस्थापना से लेकर वर्तमान समय तक कि सूक्ष्म निष्पक्ष जांच कराई जाए तो आश्चर्यजनक तथ्य सामने आएंगे।।
सराफ सर् के द्वारा किए गए भृष्ट कार्यो की जानकारी प्रजा प्रतिनिधि प्रशासन के समक्ष खबर के माध्यम से एक एक करके लाया जाएगा।अगले एपिसोड के लिए हमारे साथ बने रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]