
बालोद जिले के के जीर्णोंद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए 5 करोड़ 9 लाख 61 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति।
रायपुर : डौंडी के कोटागांव एवं बम्हनी व्यपवर्तन के जीर्णोंद्धार एवं नहर लाईनिंग के लिए 5.09 करोड़ की स्वीकृति
रायपुर, 03 जनवरी 2022 छत्तीेसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड स्थित कोटागांव व्यपवर्तन एवं बम्हनी व्यपवर्तन के जीर्णोंद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य के लिए 5 करोड़ 9 लाख 61 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को प्रदान की गई है।
रायगढ़ जुर्डा जलाशय के जीर्णोंद्धार के लिए 01 करोड़ 12 लाख 49 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
कोटागांव व्यपवर्तन का जीर्णोंद्धार एवं उसकी नहर लाईनिंग का कार्य 2 करोड़ 26 लाख 16 हजार रूपए की लागत से कराया जाएगा। इस कार्य को पूरा कराए जाने से इस व्यपवर्तन की रूपांकित सिंचाई क्षमता में हो रही 135.22 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही कुल 280 हेक्टेयर में सिंचाई की जा सकेगी। इसी तरह बम्हनी व्यपवर्तन का जीर्णोंद्धार एवं उसकी नहर लाईनिंग का कार्य 2 करोड़ 83 लाख 45 हजार रूपए की लागत से होगा। इसके जीर्णोंद्धार से इसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता में हो रही 219 हेक्टेयर की कमी को दूर करने के साथ ही कुल 356 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति की जा सकेगी।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल :उप-तहसील साल्हेवारा में 4 जनवरी से बैठेंगे नायब तहसीलदार