बिश्रामपुर बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को दवाइयां न दे,जिला प्रशासन के के गाइड लाइन का करे पालन-विनोद अग्रवाल
बिश्रामपुर बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को दवाइयां न दे,जिला प्रशासन के के गाइड लाइन का करे पालन-विनोद अग्रवाल
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी जरूरतमंद को मास्क का वितरण निशुल्क दे।जिला प्रशासन के निर्देशों का हल हाल में पालन करे और अन्य लोगो को भी प्रेरित करे। उक्त अपील सूरजपुर जिला केमिस्ट संघ के अध्यक्ष एवम बिश्रामपुर अग्रवाल मेडिकल स्टोर के संचालक विनोद अग्रवाल ने अपने संघ के सदस्यों से की है ।अपने अपील में विनोद अग्रवाल ने कहा है कि कोविड करोना (संक्रमण )महामारी का प्रकोप तेजी से देखा जा रहा है इस वजह से पुनः लॉक डाउन लागू होने की संभावना से इंकार किया नही जा सकता ।शासन ने भी जिलेवासियों के लिए गाइड लाइन तय की है जिसे हम सब को दो कदम आगे बढ़ कर पालन करना । इन्होने कहा कि चुकी मेडिसन का वितरण आपात कालीन सर्विस में है हम सब के उपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है संघ का अपने सभी केमिस्ट साथियों से आग्रह है की अपनी सेवा पूरी पूरी देवे । किसी कारण से सेवा नहीं दे रहे हो तो अपना मोबाइल चालू रखे और जरूरत पड़ने पर अपनी सेवा दे मास्क लगा कर ही मेडिसन का वितरण करे अपने स्टॉफ को भी मास्क लगाने के लिए बोले.. मरीज को बैगर मास्क के मेडिसन न दे. सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करेसेनेटाइजर का उपयोग करते रहे किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संघ को सूचित करे प्रशासन का हर निर्देश का पालन करना हम सब का दायित्व है. इस महामारी में संघ का दायित्व बड़ा है कर्तव्य पथ पर चलते रहना है.
उप स्वास्थ्य केंद्र पच्चीरा में वायु वृद्ध चौपाल लगाकर शिविर में निशुल्क परीक्षण व इलाज किया गया