
राज्य
रंजीत नारायण सिंह सरस्वती विधा मंंदिर कुदरा, में सिकल सेल “एनिमिया” जाँच शिविर का आयोजन
रंजीत नारायण सिंह सरस्वती विधा मंंदिर कुदरा, में सिकल सेल “एनिमिया” जाँच शिविर का आयोजन
सिसई :- प्रखण्ड के रंजीत नारायण सिंह सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा, सिसई में सिकल सेल “एनीमिया” का जांच के लिए आयुष्मान आरोग्य मंंदिर जैरा के द्वारा शिविर आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य देवेंद्र वर्मा ने बताया कि सी एच ओ मन्टी मिंज एवं ए एन एम आरती कुमारी के द्वारा भैया बहनों एवं आचार्य / कर्मचारी जिनकी उम्र 40 वर्ष से नीचे है। उनका रक्त लेकर सिकल सेल एनीमिया का जांच किया गया। इसमें कुल 140 भैया बहन एवं 6 आचार्य तथा कर्मचारी का जांच किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यदि किसी का रिपोर्ट में सिकल सेल एनीमिया पाया जाएगा। तो उन्हें सूचित किया जाएगा। और उचित चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।