
जिला पंचायत सीईओ ने ली गोधन न्याय योजना के संबंध में समीक्षा बैठक
जिला पंचायत सीईओ ने ली गोधन न्याय योजना के संबंध में समीक्षा बैठक
सभी सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी के दिये निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख सूरजपुर/07 जनवरी 2022/ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी के संबंध में जिला सीईओ ने जिला पंचायत सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। बैठक में उप संचालक कृषि, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें सी.सी.बी. नोडल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने गौठानों में गोबर खरीदी, खाद निर्माण, समिति में खाद भण्डारण एवं विक्रय की प्रगति, पैरादान, नये गौठानों में गौठान समिति के खाता खोलने, गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेन्टर बनाने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समस्त निर्मित गौठानों को ऑनलाईन गोधन न्याय योजना पोर्टल से जोड़ने हेतु सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से समन्वय कर पूर्ण किये जाने के लिये निर्देशित किया तथा सभी गौठानों में गोबर खरीदी कराने कहा।
Ambikapur News : तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने डीएमएफ की राशि आरक्षित रखे-डॉ डहरिया
जिला सीईओ ने वर्मी कम्पोस्ट का सहकारी समिति में भंडारण एवं विक्रय की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने हेतु बैंक नोडल अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने गौठानों में निर्मित खाद को सहकारी समिति में प्रतिदिन भण्डारण एवं विक्रय की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये तथा गौठानों के समस्त नोडल अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने कहा।
Ambikapur News : कोरोना संक्रमण प्रबंधन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त……..