
Ambikapur News : भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन……….
भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन……….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आज भारतीय जनता युवा मोर्चा सरगुजा जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से सरगुजा जिले में कार्यरत कतिपय निजी शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने, स्वेच्छाचारी प्रवृति पर रोक लगाने और कोविड के निरंतर प्रचार को दृष्टिगत रखते हुए आनलाइन कक्षा प्रारंभ करने हेतु एंव होेलीक्राॅस में 2 दिन पूर्व 9 वीं 11वीं के एक-एक छात्र 5 वीं कक्षा की शिक्षिका और हाॅस्टल के कुछ बच्चों के पाॅजिटिव आने के बाद कक्षा के अन्य बच्चों व शिक्षकों का नियमानुसार न तो टेस्ट हुआ न ही संख्या कम करने एवं गाइडलाइन पालन का निर्देश जारी हुआ,
कार्मेल, होलीक्राॅस विद्यालय में शासन का नया टाइम टेबल एक सप्ताह बाद लागू किया गया, डी.ई.ओ के निर्देश के बाद भी वार्षिक शुल्क, ट्यूषन फीस के साथ बाध्यकारी व भय दिखाकर वसूली की जा रही है, निर्धारित अधिकतम संख्या के डेढ गुना उपस्थिति में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना संभव नही दिख रहा है, शिक्षा का व्यवसायीकरण को प्रोत्साहित करने में ही पूरी ऊर्जा लगा रहे है निर्धारित दुकानों से ही पुस्तक, काॅपी लेने का दबाव बनाने के साथ ही छोटे बच्चों से सीबीएसई के निर्देश के विपरीत 10-10 किग्रा का बस्ता लाने को बाध्य किया जाता है आदि बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला महामंत्री अंशुल श्रीवास्तव, जिला मंत्री चंदन शुक्ला, वीर सोनी, जिला कोषाध्यक्ष नितिन गुप्ता उपस्थित रहे।