
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के क्षेत्रीय अधिकारी से 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा केंद्र डीएवी स्कूल विश्रामपुर में बनाए जाने की मांग श्रमिक नेता ने की
प्रदेश खबर – कोयला मजदूर सभा ने सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेक्रेटरी एज्यूकेशान के क्षेत्रीय अधिकारी भुवनेश्वर- उड़ीसा को पत्र लिखकर10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा केन्द्र विश्रामपुर डी.ए यही स्कूल में करवाने हेतु पत्र लिखा है।
श्रमिक संगठन कोयला मजदूर सभा एचएमएस की क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य एवं क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मे ने डीएवी सेंट्रल बोर्ड आफ सेक्रेट्री एजुकेशन भुवनेश्वर उड़ीसा के क्षेत्रीय अधिकारी को पत्र लिखकर डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में ही 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा केंद्र विश्रामपुर में करवाने की मांग की है । श्रमिक नेता परमजीत सिंह पम्मे ने पत्र में उल्लेख किया है कि डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर एस ई सीएल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थीविश्रामपुर क्षेत्र से लगभग 40 कि मी दूर भटगांव एस ई सी एल डी ए व्ही स्कूल, जिला सूरजपुर छग में बस व अपनी सुविधानुसार ए आई एस एस ई/ए.आई एस एस सी ई / की परीक्षा देने जाते है चुकी बिश्रामपुर डी ए व्ही स्कूल से बच्चे 40 कि मी दूर भटगांव डी ए व्ही स्कूल में जो परीक्षा देने इस कोरोना कोविड-19 की महामारी में जा रहे है दो बच्चो के सेहत व स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। कोरोना की इस महामारी में विश्रामपुर से 40 किमी दूर भटगांव जाकर परीक्षा देना बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही कठिन है।
विगत वर्ष बिश्रामपुर डी ए व्ही स्कूल के 4 विद्यार्थी कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं जिसका
बुरा प्रतिफल का प्रभाय बाकी के छात्रों पर भी पड़ता है।
एचएमएस नेता परमजीत सिंह ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की क्षेत्रीय अधिकारी से आग्रह किया है की काविड-19 की महामारी को देखते हुए भटगाव डी ए व्ही स्कूल 40 कि मी. की दूरी को ध्यान में रखते हुए विश्रामपुर डी ए व्ही. स्कूल में ही 10वीं एवं 12वीं परीक्षा केन्द्र मानवीय एवं सहानुभूतिपूर्वक बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्रामपुर के डी.ए व्ही स्कूल में परीक्षा केन्द्र रखना मानवता एवं बच्चों के भविष्य के लिए सर्वोत्तम होगा इसलिए हाथ से मानवता का परिचय देते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में हूं 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का सेंटर रखा जाए श्रमिक नेता ने पत्र की प्रतियां डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर की प्राचार्य सहित चेयरमैन, सूरजपुर कलेक्टर को भी प्रेषित की है ।
फोटो
भवदीय
परमजीत सिंह
सदस्य
क्षेत्रीय कल्याण समिति
क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष
कोयला मजदूर सभा बिश्रामपुर
प्रतिलिपि
1)श्रीमान् कलेक्टर महोदय,
जिला-सूरजपुर (छग)
2) श्रीमान् महाप्रबंधक महोदय,
एस ई सी एल बिश्रामपुर क्षेत्र
3) श्रीमान् प्राचार्य महोदय,।
डी ए.व्ही पब्लिक स्कूल विश्रामपुर।