
जिला भाजपा पार्टी की हुई बैठक, मतदाता सूची पर कार्य करने दिया जोर
बेमेतरा – भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा के शहर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा के आतिथ्य में सम्पन हुई। बैठक में मतदाता सूची में नए मतदाता का नाम जोड़ने, काटने, घोषणा पत्र में व्हाट्सप के माध्यम से सुझाव देने, केंद्र सरकार की योजना के प्रचार प्रसार के लिए हर शक्ति केंद्र पर लाभार्थी सम्मेलन कराने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग ने 31 अगस्त तक दावा आपत्ति का समय दिया हैं। सभी कार्यकर्ताओं को नए मतदाता का नाम जुड़वाने के लिए कहा गया हैं, जो मतदाता का निवास बदल गया हो, किसी की मृत्यु हो गई उसके नाम कटवा दे, भाजपा समर्थित किसी का नाम छूट ना जाए इस बात का ध्यान देने बैठक में कहा गया हैं। घोषणा पत्र के लिए सुझाव एकत्रित करने की भी जवाबदारी कार्यकताओं को दी गई हैं। केंद्र के मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सभी शक्ति केंद्रों में लाभार्थी सम्मेलन हो, ताकि केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार हो सकें। इसके लिए प्रत्येक शक्ति केंद्र के लिए प्रभारी की नियुक्ति की गई हैं। बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण छोटू राम साहू, जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, राजा पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अजय तिवारी, प्रहलाद रजक, हर्ष तिवारी, बंशी राठी, भोकू सिंह, सुरेन्द्र लोधी, विकास तंबोली, संतोष वर्मा, तारण राजपूत, योगेश वर्मा, सिद्धांत ठाकुर, भागीरथी साहू, राजू गायकवाड, गोलू कोशले, राजकुमार खांडे, धर्मेंद्र साहू, ओम वर्मा, तुषार साहू, गैंद वर्मा, टेकराम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।