छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

Surjpur News: सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 पर आमजनता अपनी समस्या-शिकायतों से करा रहे अवगत।

सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 पर आमजनता अपनी समस्या-शिकायतों से करा रहे अवगत।

संवाद पर प्राप्त शिकायत का किया जा रहा त्वरित निराकरण। थाना-चौकी में शिकायत पर सुनवाई न होने पर संवाद नंबर पर दे सूचना।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर: जिले की पुलिस के द्वारा जारी किए गए संवाद नंबर 7999161672 पर आमजनता के द्वारा व्यापक रूप से अपनी शिकायत-समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है, संवाद नंबर पर प्राप्त शिकायतों में से अधिकतर का 5 दिवस में निराकरण किया गया है। दरसल आमजनता को अपनी शिकायत लेकर दूर न जाना पड़े, पुलिस को त्वरित गति से समस्याओं कोे अवगत कराने और जल्द निराकरण के उद्धेश्य से पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जिले में पदस्थापना के तुरंत बाद संवाद नंबर 7999161672 जारी किया। यहीं नहीं आमजनों के द्वारा संवाद नंबर पर समस्याओं के साथ-साथ अवैध कार्यो की सूचना भी पुलिस तक पहुंचाई जा रही है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

पुलिस अधीक्षकने आमजनता से अपील किया है कि थाना-चौकी में शिकायत पर सुनवाई न होने पर संवाद नंबर पर सम्पर्क कर अवगत कराए। उन्होंने बताया कि जिले में 8 जुलाई से संवाद नंबर आमजनता की सुविधा के लिए प्रारंभ किया गया है जिसमें आमजनों की लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है, अब तक 260 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 231 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। जांच उपरान्त 41 शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Akshay Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!