छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

Special Train: रायपुरवासियों के लिए खुशखबरी: पुरी रथ यात्रा पर रायपुर से चलेगी विशेष ट्रेन

रायपुर। Puri Rath Yatra Special Train: पुरी। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 के दौरान भक्तों को पुरी तक पहुंचाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

SECR की ओर से गोंदिया (महाराष्ट्र) से कटक (ओड़िशा) और वापसी के लिए Train on Demand (TOD) स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलाई जाएगी और कुल 10 बार यात्रा करेगी, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आसानी हो सके।

कब-कब चलेगी ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

रेलवे ने इस ट्रेन को कुछ विशेष तारीखों पर चलाने का फैसला लिया है ताकि रथयात्रा के समय ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।

कटक से गोंदिया (08894 ट्रेन)

26 जून 2025
28 जून 2025
30 जून 2025
2 जुलाई 2025
5 जुलाई 2025

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोंदिया से कटक (08893 ट्रेन)

28 जून 2025
29 जून 2025
1 जुलाई 2025
3 जुलाई 2025
7 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़ के इन शहरों से गुजरेगी ट्रेन

See also पूर्व मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज, EOW कर सकती है गिरफ्तारी
गोंदिया से कटक के लिए रवाना होने वाली ट्रेन दोपहर 1:30 बजे चलेगी। यह ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली और महासमुंद जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए कटक पहुंचेगी।

वहीं वापसी में कटक से गोंदिया के लिए चलने वाली ट्रेन भुवनेश्वर, संबलपुर और टिटलागढ़ जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इससे न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि ओडिशा और महाराष्ट्र के यात्रियों को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा।

Ravi

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!