
शा.बा.उ.मा. वि.रामानुजनगर के छात्रों ने राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम किया रोशन।
शा.बा.उ.मा. वि.रामानुजनगर के छात्रों ने राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम किया रोशन

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ कुछ नया करने का हौसला हो तो आप कम संसाधन में भी कुछ अच्छा कर सकते हैं बस कुछ नया करने का आपके अंदर एक जुनून और अपने कार्य के प्रति जज्बा होना चाहिए। इस कड़ी में सूरजपुर जिले के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले 2 छात्रों महेंद्र सिंह (कक्षा 11वीं )और मास्टर मोहम्मद अयान (कक्षा 9 वीं) ने अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि विकासखंड और जिला का भी नाम रोशन किया है। महेंद्र सिंह ने इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत एक ऐसे उपकरण का निर्माण किया है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोग आसानी से मक्का छिल सकते हैं और दूसरी और मास्टर मोहम्मद अयान ने एक ऐसे उपकरण का निर्माण किया है, जिसमें ग्रामीण किसान बिना झुके और बिना स्पर्श किए पौधों की जड़ों में आसानी से खाद डाल सकते हैं।आपको बता दें कि इस विद्यालय से 2019 और 2020 में दो अलग-अलग छात्रों ने बाल विज्ञान कांग्रेस नामक विधा में राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया था। इन सभी उत्कृष्ट कार्यों का श्रेय विद्यालय में पदस्थ रसायन शास्त्र के व्याख्याता श्री गोपाल सिंह जी को जाता है जिनकी वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार ,सृजनात्मकता जैसे गुण छात्रों को मिल रहा है और छात्र बाल वैज्ञानिक के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। लेकिन यह पहली बार है कि इंस्पायर अवार्ड मानक 2020-21 में हमारे विकासखंड के एक ही विद्यालय से दो अलग-अलग परियोजनाओं का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का संचालन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा संचालित किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक पहल है ,जिसमें कक्षा छठवीं से दसवीं तक के 10 से 15 वर्ष आयु समूह के विद्यार्थी जो शासकीय ,अशासकीय, अनुदान प्राप्त ,केंद्रीय बोर्ड एवं राज्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय भाग ले सकते हैं, इस विषय में स्कूल के विज्ञान शिक्षक श्री गोपाल सिंह जी से हमें यह जानकारी प्राप्त हुई कि इस विज्ञान की विधा में विद्यार्थियों के मौलिक विचारों नवप्रवर्तनों को आमंत्रित किया जाता है, जो समाज की रोजमर्रा के समस्याओं का समाधान कर सके इसके अलावा घरेलू और मजदूरों के श्रम को कम करने के उपाय जो उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ सेवाओं को भी आसान कर दे शामिल किया जाता है ,इसमें कुछ राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे जैसे स्वच्छ भारत ,स्वस्थ भारत, डिजिटल भारत, मेकिंग इंडिया आदि पर भी योजनाएं तैयार की जा सकती हैं इस कार्य को सफल बनाने के लिए विज्ञान के मार्गदर्शक शिक्षक गोपाल सिंह जी के अलावा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री पी सी सोनी सर और माध्यमिक शाला के हेड मास्टर पी .के .जोल्हे और अन्य विज्ञान शिक्षकों को जाता है।
जुआ सट्टा की लत ने अपने ही मालिक का 17 लाख रुपए ले कर युवक भागने पर हुआ मजबूर जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार








