
एसकेएमएस (एटक)संगठन के क्षेत्रीय सचिव पंकज गर्ग ने बिश्रामपुर क्षेत्र की कालोनियों में हो रहे विद्युत कटौती के विरोध में आंदोलन की दी चेतावनी।
एसकेएमएस (एटक)संगठन के क्षेत्रीय सचिव पंकज गर्ग ने बिश्रामपुर क्षेत्र की कालोनियों में हो रहे विद्युत कटौती के विरोध में आंदोलन की दी चेतावनी
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख आगामी 31 जनवरी 2022 को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन आंदोलन करने का पत्र महाप्रबंधक बिश्रामपुर क्षेत्र को सौंपा है।
पत्र के द्वारा क्षेत्रीय सचिव ने अवगत् कराया है कि बिश्रामपुर क्षेत्र की कॉलोनी में हो रहे विद्युत कटौती से कामगार एवं उनके परिवार के लोग अत्यंत परेशान हैं अध्ययनरत् छात्रों को अध्ययन में परेशानी हो रही है, इस समय कई कक्षाओं की परीक्षा भी चल रही है साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई भी चल रही। कामगारों के ड्यूटी आने जाने में के समय में विद्युत कटौती होने से भी परेशानी होती है साथ ही लंबे समय तक विद्युत कटौती होने की वजह से कई आवश्यक कार्य नहीं हो पाते हैं। विद्युत कटौती का यह आलम है कि प्रतिदिन लगभग 6 से 8 घंटे की विद्युत कटौती कॉलोनी में हो रही है।
पैसा की विवाद को लेकर दादा की हत्या करने वाले पोते को बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।