
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मितानिन बहनों का किया सम्मान।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मितानिन बहनों का किया सम्मान।
बेमेतरा – मितानिन दिवस के अवसर पर बेमेतरा की मितानिन बहनों का सम्मान समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, नीतू कोठारी द्वारा किया गया। मितानिन दिवस की शुभकामनाएं देते हुये नीतू कोठारी ने कहा कि मितानिन बहने रीढ़ की हड्डी हैं, इनकी सेवा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता, इनकी सेवा को हम नमन करते हैं। समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी ने कहा कि मितानिन बहने 24 घंटे सेवा कार्य में लगी रहती हैैं। आज के समय में निःस्वार्थ सेवा करना कठिन कार्य हैं, जिसे मितानिन बहने बहुमूल्य समय निकालकर सभी के स्वास्थ्य सेवा में लगी रहती हैं। जिला समन्वयक ललिता मेरावी, ब्लॉक समन्वयक चंद्रकिशोर वासनिक ने मितानिन बहनों के सेवा कार्यों को बताया। देवउठनी एकादशी तुलसी विवाह के पर्व पर अनुशासन व समय की पाबंद मितानिन बहनों को तुलसी चौरा देकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन मितानिन प्रशिक्षक उषा साहू ने किया। इस अवसर पर बेमेतरा की सभी मितानिन बहने व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।












