
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
सोसायटी से धान चोरी मामले में 2 गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही।
सोसायटी से धान चोरी मामले में 2 गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही।
सूरजपुर: दिनांक 28.01.22 को ग्राम केवरा निवासी तुलेश्वर सिंह ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि भोर में गांव के लल्ला कोल एवं भोला विश्वकर्मा सोसायटी से 2 बोरी धान की चोरी कर ले गए है कि रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा जिनके निशानदेही पर 2 बोरी धान कीमत 1552 रूपये का जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
मनरेगा से निर्मित कुंए की पानी से लाभान्वित हो रही उमिन्द कुंवर