छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर

ग्राम पंचायत दर्राभाठा के उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 11 फरवरी तक आमंत्रित

जांजगीर-चांपा : ग्राम पंचायत दर्राभाठा के उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 11 फरवरी तक आमंत्रित

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

जांजगीर-चांपा जिले के विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्राभाठा में शासकीय उचित मूल्य दुकान रिक्त होने पर इच्छुक संस्थाओं से आवेदन पत्र निम्नलिखित शर्तों के अधीन 11 फरवरी 2022 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्ती में कार्यालयीन समय पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

    आवेदन हेतु अधिकृत संस्था – ग्राम पंचायत/स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति और अन्य सहकारी समितियां ग्राम पंचायत के द्वारा संचालन की स्थिति में ग्राम पंचायत को दुकान संचालन स्वयं करना होगा। अर्थात् किसी निजी व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया जा सकेगा। ग्राम पंचायत को आबंटित उचित मूल्य दुकान का संचालन ग्राम सभा द्वारा नामांकित समिति जिसमें सरपंच, पंचायत सचिव, पंच, 01 प्राथमिकता राशन कार्ड धारी सम्मिलित हो, उनके द्वारा किया जाएगा। इनमें कम से कम 2 महिला सदस्य होना चाहिए। ग्राम पंचायत द्वारा संचालित की जाने वाली उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन के रूप में किसी स्थानीय शिक्षित एवं बेरोजगार व्यक्ति को ग्राम सभा के अनुमोदन पर नियुक्त किया जाएगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

      महिला स्व-सहायता समूह हेतु – समूह का पंजीयन होना अनिवार्य है। समूह का पंजीयन आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम माह पूर्व का हो तथा इसे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य का अनुभव हो। महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान से संबंधित सभी कार्य खाद्यान्न की प्राप्ति उचित मूल्य दुकान में उपभोक्ताओं को वितरण समूह की महिला सदस्यों द्वारा स्वयं ही की जावेगी किसी भी परिस्थिति में पुरूषों द्वारा कार्य नही किया जाएगा।

सहकारी समिति के लिए –

       समिति का पंजीयन होना अनिवार्य होगा समिति का पंजीयन आवेदन प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 3 माह पूर्व का हो तथा जिसे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य अनुभव हो ।

      उचित मूल्य दुकान संचालन की इच्छुक संस्थाएं विहित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत करेंगी। आवेदन पत्र कार्यालयीन अवधि में इस कार्यालय से किया जा सकता है। आवेदनकर्ता संस्था आवेदन पत्र पूर्ण तरह भरकर आवेदन पत्र पर वर्णित दस्तावेज आदि संलग्न कर आवेदन सह दस्तावेज कार्यालयीन अवधि में इस कार्यालय से की जा सकती है। शासकीय उचित मूल्य दुकान आबंटन होने की स्थिति में संचालनकर्ता एजेंसी को शासन द्वारा समस्त नियमो-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

य़ह भी देख: 28 दिन के प्लान अनुसार 13 माह का एक वर्ष होता है -डॉ. अरुण पाण्डेय

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!