
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यव्यापार
वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 2022 में 15 फीसदी बढ़कर 2.11 करोड़ इकाई पर पहुंची: फाडा
वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 2022 में 15 फीसदी बढ़कर 2.11 करोड़ इकाई पर पहुंची: फाडा
नयी दिल्ली, देश में वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 में 15.28 फीसदी बढ़कर 2,11,20,441 इकाई पर पहुंच गई। इसमें यात्री वाहनों और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.
फाडा ने एक बयान में बताया कि 2021 में भारत में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 1,83,21,760 इकाई थी।.











