
मंत्री अमरजीत भगत एवं कौशल्या भगत ने वैवाहिक वर्षगांठ के खुशियों भरे पल को साझा किया।
खाद्य योजना आर्थिक संस्कृतिक विभाग छत्तीसगढ़ शासन मंत्री अमरजीत भगत एवं कौशल्या भगत की 33वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर अपनी अर्धांगिनी श्रीमती कौशिल्या के साथ खुशियों भरे पल को साझा करते हुए,भगवान से प्रार्थना है कि सदैव हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
विवाह की 33वीं वर्षगांठ पर आज अंबिकापुर में सर्वप्रथम महामाया मंदिर दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया। साथ ही अंबिकापुर के गौरीशंकर मंदिर में मूल रीति-रिवाजों के अनुरूप पूजा-अर्चना कर भगवान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। भगवान सदैव अपना आशीर्वाद हम पर बनाए रखें।
विवाह की 33वीं वर्षगांठ पर आज अंबिकापुर में सर्वप्रथम महामाया मंदिर दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया। साथ ही अंबिकापुर के गौरीशंकर मंदिर में मूल रीति-रिवाजों के अनुरूप पूजा-अर्चना कर भगवान के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। भगवान सदैव अपना आशीर्वाद हम पर बनाए रखें। pic.twitter.com/CfXhOC0Sxw
— Amarjeet Bhagat (@amarjeetcg) February 14, 2022
कैबिनेट में मेरे सहयोगी और प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत जी व श्रीमती कौशल्या भगत जी को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां महामाया की कृपा और अनंत आशीर्वाद से आप दोनों का जीवन खुशहाल एवं स्वस्थ बना रहे।@amarjeetcg
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) February 14, 2022
छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मेरे साथी एवं प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री भाई अमरजीत भगत एवं श्रीमती कौशल्या भगत जी को वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर आप दोनों के जीवन में सुख सम्पन्नता एवं आरोग्य प्रदान करे। @amarjeetcg— Dr. Shiv Kumar Dahariya (@drshivdahariya) February 14, 2022
विवाह की 33वीं वर्षगांठ पर अपनी अर्धांगिनी श्रीमती कौशिल्या के साथ खुशियों भरे पल को साझा करते हुए,
भगवान से प्रार्थना है कि सदैव हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। pic.twitter.com/WJgCbCRUTP— Amarjeet Bhagat (@amarjeetcg) February 14, 2022
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सरगुजा जिले के दौरे पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुये।
हायर सेकण्डरी और हाईस्कूल परीक्षा की समय-सारणी निर्धारित