
जल नल योजना के तहत पानी घर घर पहुंचाने के लिए खोदा बोर 350 फिट खोदने पर भी नहीं निकला पानी।
जल नल योजना के तहत पानी घर घर पहुंचाने के लिए खोदा बोर 350 फिट खोदने पर भी नहीं निकला पानी।
खिरसिन्दुर नागेश गरियाबंद जिले से देवभोग क्षैत्र के माहुलकोट पंचायत के आश्रीत ग्राम डोंगरीगुडा में जल नल योजना के तहत घर घर पानी पहुंचाने के लिए खोदा गया बोर किन्तु 350फिट खोदने पर भी नहीं निकला पानी। अब किया इस गांव में घर घर पानी पहुंच नहीं पाएगा या फिर से बोर खोद कर सोलर टावर बनाए जाएंगे ?
इस गांव में कुल 1200 जनसंख्या कि आवादी है जिसमें दो सोलर टावर बनाए जाने हैं एक टावर सोलर वनचुका है किन्तु दूसरे सोलर टावर बनने के लिए बोर सक्सेस नहीं होने के कारण नहीं बन पा रहा है उसी के चलते बोर खोदा गया किन्तु 350फिट खोदने पर भी नहीं निकला पानी।
ग्रामीणों का मांग है कि बोर खोद कर हि सोलर टावर बनाए ताकि हमें पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सकें। आगे किया होगा? अधिकारी फिर से बोर खोद कर पानी घर घर तक पहुंचाएगा या उहा पर हि कार्य समाप्त कर देगा