
दुर्ग जिला अस्पताल में वायरोलॉजी प्रयोगशाला की स्वीकृति मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों हर्ष व संतुष्टि है,स्वास्थ्यकर्मियों की निष्ठा व सरकार के प्रयासों से दुर्ग जिला अस्पताल में वायरोलॉजी प्रयोगशाला की स्वीकृति प्रदान हो गई है।
जिला अस्पताल में वायरोलॉजी प्रयोगशाला में कोविड टेस्टिंग, BSL-2 RT-PCR में सुगमता व चिकित्सकीय सुविधा कि उपलब्धता होगी!
With immense satisfaction I would like to inform you that the virology lab in District hospital, Durg in Chhattisgarh has received approval from AIIMS, Raipur to start testing for SARS CoV-2 samples of patients. It will be an asset to the state in our fight against COVID. pic.twitter.com/yeojNQSMTn
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) February 20, 2022
स्वास्थ्य मंत्री ने बाताया की अत्यंत हर्ष व संतुष्टि का विषय है कि स्वास्थ्यकर्मियों की निष्ठा व सरकार के प्रयासों से दुर्ग जिला अस्पताल में वायरोलॉजी प्रयोगशाला की स्वीकृति प्रदान हो गई है।
इस प्रयोगशाला से कोविड टेस्टिंग, BSL-2 RT-PCR में सुगमता व चिकित्सकीय सुविधाओं में सुदृढ़ता का संवर्धन होगा।
इस महत्वपूर्ण कार्य को साकार रूप प्रदान करने वाले समस्त सम्मामित जन को हृदय से अभिवादन।
पंजाब विधानसभा चुनाव राज्य में धीमी गति से शुरू
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 22 फरवरी से ‘‘हेल्पलाईन 2022’’ प्रारंभ ।
Uttarpradeshelections2022: राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान