
7 जुलाई को रायपुर में किसान-जवान-संविधान सभा, खड़गे-वेणुगोपाल करेंगे संबोधित; कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना
कांग्रेस 7 जुलाई को रायपुर में किसान-जवान-संविधान सभा आयोजित कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल संबोधित करेंगे। जानिए क्या हैं इस जनसभा के मुख्य मुद्दे और कांग्रेस की तैयारी।
7 जुलाई को रायपुर में ‘किसान-जवान-संविधान सभा’, मल्लिकार्जुन खड़गे और वेणुगोपाल करेंगे संबोधित – कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
रायपुर/06 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 7 जुलाई को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान, जवान, संविधान’ सभा (Kisan Jawan Samvidhan Sabha) आयोजित की जाएगी। इस ऐतिहासिक सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल संबोधित करेंगे।
इस जनसभा के ज़रिए कांग्रेस पार्टी देशभर में किसानों, जवानों और संविधान की रक्षा के मुद्दे को लेकर जनता के बीच केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करेगी।
“यह सभा छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश के वंचित तबके की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए है,” — दीपक बैज
-
Farmers & Soldiers पर अनदेखी: किसानों को DAP खाद और बीज की कमी, जवानों को उचित सम्मान और सुविधाओं का अभाव।
-
संविधान पर हमला: संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता को खत्म करने की साजिश।
-
Adiwasi repression: नक्सलवाद के नाम पर निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार।
-
Electricity Crisis: अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र प्रभावित।
-
खनिज संपदा की लूट: बस्तर की खदानों का निजीकरण, नगरनार का विनिवेश।
-
Environment destruction: कोल माइनिंग के नाम पर हसदेव और तमनार के जंगलों की कटाई।
-
School बंद, शराब दुकान चालू: शिक्षा व्यवस्था को नुकसान, शिक्षकों के पद समाप्त, रसोइयों की छंटनी और शराब दुकानों की बेतहाशा खुलवाना।
-
Law & Order failure: महिलाओं के प्रति अपराध में बढ़ोतरी, सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त।
-
25000+ लोगों के शामिल होने का अनुमान
-
प्रदेश के हर जिले से कार्यकर्ता, किसान, युवा पहुंचेंगे रायपुर
-
नेताओं और कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर निमंत्रण दे रही है
-
सभा को जन सहयोग से ऐतिहासिक बनाया जाएगा
“हमारी तैयारी पूरी है। ये सभा केंद्र सरकार के खिलाफ जनता की आवाज़ को बुलंद करेगी,” — दीपक बैज
एस. सम्पत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, मलकीत सिंह गैदू, सुशील आनंद शुक्ला, विकास उपाध्याय, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, सत्य प्रकाश, अजय गंगवानी आदि।