
जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने आज ग्राम मेंड़राखुर्द का भ्रमण किया।
जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने आज ग्राम मेंड़राखुर्द का भ्रमण किया ।उन्होंने करीब 50 किसान भाइयों को उन्नतशील धान बीज का भी वितरण भी किया।। ये धान के बीज किसान भाइयों को ज्यादा पैदावार देंगे। जिससे किसान भाइयों को काफी लाभ होगा। आज ही के दिन मेंड़रा खुर्द के गौठान में बृक्षरोपण का भी कार्यक्रम किया गया। ग्राम पंचायत और गोठान के पास आज उन्होने एक विशेष बैठक कर ग्राम वासियों से उनका हाल चाल भी लिया।
छत्तीसगढ़ शासन के विशेष योजना नरवा घुरवा बाड़ी पर उन्होंने आजीविका बढ़ाने पर जोर दिया। ग्रामवासियों की मांग पर उन्होंने ख़लीबा बलसेडी रोड की मरम्मत की भी आश्वाशन दिया।। इस कार्यक्रम के बाद जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता ने कोरोना महामारी से असमय जान गवाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी स्वर्गीय मिठाइ लाल के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रगट की और श्रधंजलि भी दी।इस दौरान ऋषि गुप्ता बीडीसी विक्रम सोन पाकर , सरपंच बुंदेला राम, सचिव,श्रीकमल राजवाड़े, मुनेश्वर राजवाड़े, रामचंद्र पटेल, सबिबल अमूल राजवाड़े, धनेश्वरी , पुष्पा राजवाड़े और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।