
बेमेतरा : डीईओ ने किया विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई/हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2022 जिले मे सुचारु रुप से संचालित हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा द्वारा आज जिले के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्र बेरला, कुसमी, सांकरा, हसदा, भिंभौरी, खुड़मुड़ा, आनंदगांव, सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
मेरो वोट मेरा भविष्य-एक मत की शक्ति शीर्षक पर राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता प्रतियोगिता का आयोजन।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित संचालित मिला। परीक्षा केन्द्र भवन मे प्रकाश, फर्नीचर, प्रसाधन, पेयजल व बैठक व्यवस्था समुचित है। परीक्षा केन्द्रों मे बोर्ड द्वारा निर्धारित पंजी व प्रपत्रों का समुचित संधारण किया जा रहा है। परीक्षा के उपरान्त द्वितीय पाली मे नवमी व ग्यारहवीं की कक्षाएं अनिवार्यतः संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया।
नवा रायपुर राजधानी परियोजना प्रभावित किसानों को पात्रतानुसार 7 मार्च से प्रारंभ होगा पट्टों का वितरण