
बलरामपुर जिला के सनावल के सुदुरवानांचल क्षेत्र सेमरवा शादी समारोह में हुए शामिल नेताम…….
बलरामपुर जिला के सनावल के सुदुरवानांचल क्षेत्र सेमरवा शादी समारोह में हुए शामिल नेताम
बलरामपुर/ब्यूरो रिपोर्ट/अनिल यादव :-सनावल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सेमरवा निवासी रामपति पंडो जी के लड़की के शादी समारोह में पहुंचे छत्तीसगढ़ के पुर्व राज्य सभा सांसद पुर्व गृहमंत्री माननीय श्री राम विचार नेताम जी। तथा आशीर्वाद प्रदान किये। माननीय नेताम जी के पहुंचने की सुचना मिलते ही गाँव में खुशी लहर दौड़ पडी़ नेताम जी से सौजन्य मुलाकात कीये। तथा नेताम जी से मिलकर पुरा परिवार में भावुक हो उठे की ईतने बडे़ नेता हमारे गरिब के दरवाजे में आकर मेरा शोभा बढाये उनको दिल से प्रणाम करता हूँ धन्यवाद देता हूँ । तथा लगातार नेताम जी की ग्रामीण क्षेत्रों में शादी समारोह में शामिल होकर गरीबों का दिल जीतने का काम कर रहे हैं हम सबके गरीबों की मसीहा हर दुख सुख में साथ देने वाले माननीय महोदय को लोगों ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।