
4 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
बेमेतरा – थाना खम्हरिया, नवागढ़ एवं साजा में आमजगह पर शराब सेवन एवं शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले का कुल 4 प्रकरणों में 4 आरोपियों कुमार वर्मा उम्र 61 साल साकिन ग्वारा थाना खम्हरिया, तोरण साहू उम्र 19 साल साकिन बाघुल थाना नवागढ़, आशीष चतुर्वेदी उम्र 25 साल साकिन नवागढ़, लक्ष्मण जांगडे उम्र 53 साल साकिन सोमईकला थाना साजा के विरूद्ध धारा 36(च) एवं धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।












