बिलासपुर : घुटकू में लोक सुनवाई 20 अप्रैल को
तखतपुर तहसील के ग्राम घुटकू में कोल परियाजना के विस्तार के लिए 20 अप्रैल को लोक सुनवाई आयोजित की गई है। यह सुनवाई घुटकू के हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि मेसर्स फिल कोल बेनिफिट प्राईवेट लिमिटेड ने पर्यावरण संरक्षण मण्डल, रायपुुर से अपनी घुटकू स्थित यूनिट के विस्तार के लिए आवेदन किया है। उन्होंने 9.93 हेक्टेयर में संचालित 2.5 एमटीपीए कोल वाशरी को 5 एमटीपीए क्षमता में बढ़ाने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति की मांग की है। इस सिलसिले में जिला प्रशासन द्वारा उपरोक्तानुसार लोक सुनवाई की तिथि 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे नियत की गई है।
सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता कर सकते हैं आवेदन