
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
पार्षद ने घर-घर जाकर हितग्राहियों को वितरित किया महतारी वंदन योजना क़ा फार्म
पार्षद ने घर-घर जाकर हितग्राहियों को वितरित किया महतारी वंदन योजना क़ा फार्म
बेमेतरा – नगर पालिका वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीतू कोठारी ने घर-घर जाकर महतारी वंदन योजना की जानकारी देते हुये हितग्राही पंजीयन आवेदन पत्र क़ा वितरण किया। नीतू कोठारी ने बताया कि प्रत्येक वार्ड की आंगनबाड़ी में हितग्राही पंजीयन फार्म जमा कर सकता हैैं, आंगनबाड़ी में फार्म भरने की व्यवस्था की गई है। हितग्राही आधारकार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक खाता, राशनकार्ड, पासपोर्ट फोटो के साथ आंगनबाड़ी जा सकते है। इस योजना लाभ विवाहित महिला के साथ-साथ वृध्द महिला, विधवा, परित्यक्ता महिलाओं कों मिलेगा। परिवार के सदस्य आयकर दाता, शासकीय कर्मचारी होने पर महतारी वंदन क़ा लाभ नहीं मिलेगा।