
Ambikapur : बेहद सफल हुआ सड़क सत्याग्रह का अनूठा मार्च ओफ़ लव……………..एक दर्जन से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधि हुए शामिल………पूरे शहर में दिन भर रही चर्चा………..
बेहद सफल हुआ सड़क सत्याग्रह का अनूठा मार्च ओफ़ लव……………..एक दर्जन से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधि हुए शामिल………पूरे शहर में दिन भर रही चर्चा………..
पी0एस0यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कल सुबह दस बजे शहर के ब्रम्ह मंदिर के पास से सुर्ख़ लाल दिल वाले ग़ुब्बारे लिए जब ग़ैर राजनीतिक मंच सड़क सत्याग्रह का मार्च ओफ़ लव गाजे बाजे के साथ निकला तो उसने हर किसी का ध्यान खींचा विगत कई वर्षों से सड़क और मूलभूत समस्या से ग्रस्त सरगुजा की जनता की बात को प्रेम पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का मंतव्य लिए मार्च माफ़ लव निकाला गया । इस आयोजन में डाक्टर , इंजीनियर , युवा , वकील , व्यवसायी , सामाजिक कार्यकर्ता , ऑटो चालक सहित हर कोई शामिल हुआ ।
इस मार्च ओफ़ लव में दो दर्जन से अधिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए जिनमें प्रमुख रूप से कैट व ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रवींद्र तिवारी , छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अजित अग्रवाल , लायंस क्लब ग्रेटर सरगुजा के राकेश अग्रवाल , लाइयन एवं लाइनेस क्लब के अनुज सिंह , अखिल भारतीय अग्रवाल सम्ममेलन की प्रेम लता गोयल , अधिवक्ता परिषद के श्रवण गुप्ता जी , जनाधिकार परिषद के संयोजक त्रिभुवन सिंह , हास्पिटल संगठन के अध्यक्ष ड़ा संजय गोयल , हास्पिटल संगठन के सचिव विवेक दुबे , सह सचिव ड़ा सुधांशु किरण , प्रख्यात पर्यटक व फ़ोटोग्राफ़र जयेश वर्मा , युवा नेता विनोद हर्ष , महाराष्ट्र मंडल सरगुजा के नितिन परोलकर , सिख समाज प्रमुख गुरुचरण छाबड़ा , सीनियर सिटिज़न ग्रूप के महेंद्र सिंह बग्गा , बस मालिक संघ व दशमेश स्कूल के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह बाबरा वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक सिंह , लेज़र हास्पिटल की संचालक व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ ड़ा अपेक्षा सिंह , छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के ज़िला अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री आनंद सिंह यादव , साहू महासभा के सुभाष साहू , सड़क सत्याग्रह संयोजक मंडल के अभय परोलकर , दवा विक्रेता संघ व सड़क सत्याग्रह के राधेश्याम अग्रवाल , त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ डी के शुक्ला , युवा व्यवसायी शिशिर शुक्ला , व शान्तनु गर्ग, छात्र नेता विकास त्रिपाठी , ई रिक्शा चालक संघ के सचिव इक़बाल , जीवन दीप कर्मचारी संघ के प्रशांत श्रीवास्तव जैसे कई संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
इन सब लोगों ने गाजे बाजे के साथ आकर्षक लाल लिफ़ाफ़े में हृदय के रूप वाले ग़ुब्बारों के साथ कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना प्रेम पत्र सौंपा । सड़क सत्याग्रह के संयोजक डॉक्टर योगेन्द्र सिंह गहरवार ने बताया कि इस ज्ञापन में मुख्यमंत्री से अम्बिकापुर नगर निगम हेतु १०० करोड़ का पैकेज और संभाग के सभी प्रमुख मार्गों को शीघ्र ठीक करवाने की माँग की गयी है ।