
श्री अरबिंदो सोसायटी द्वारा सूरजपुर मे शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- श्री अरबिंदो सोसायटी द्वारा सूरजपुर जिले मे शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समारोह सूरजपुर मे स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय की मुख्य आतिथ्य, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह की अध्यक्षता, रविंद्र सिंहदेव सहायक परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना समन्वयक (पेडागाजी ) शोभनाथ चौबे व ओम दुबे सूरजपुर जिला प्रभारी श्री अरविंदो सोसाइटी की विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विनोद कुमार राय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित शिक्षकों को अन्य शिक्षकों एवं विद्यालयों हेतु रोल मॉडल बनने, शून्य निवेश आधारित टी एल एम बनाने, अधिक से अधिक टी एल एम निर्माण कर सरल व सहज तरीके से विषय वस्तु को समझाने, दूसरे शिक्षकों को भी सतत रूप से अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरणा देने के लिए प्रेरित किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में जिले के सूरजपुर विकासखंड से प्रथम बस्तामुक्त माध्यमिक विद्यालय रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी, दिनेश कुमार साहू प्राथमिक शाला सुंदरगंज, स्वाति गुप्ता प्राथमिक बालक शाला बिश्रामपुर, प्रतापपुर विकासखंड से अर्चना पटेल प्राथमिक शाला धोन्धा, प्राथमिक शाला भुईयापारा सरहरी से संजू नापित व जयंत कुमार पाठक, रंजय कुमार सिंह प्राथमिक शाला सरसताल, प्रेमनगर विकास खंड से पुष्पराज पांडेय प्राथमिक शाला पंडोपारा, प्राथमिक शाला पंडोपारा केदारपुर से सुजाता जायसवाल व सुधा सिंह, कौशल प्रसाद यादव प्राथमिक शाला नवापारा हरिपुर, रामानुजनगर विकास खंड से श्रीकांत पांडेय प्राथमिक शाला कन्या देवनगर व प्रमोद कुमार साहू प्राथमिक शाला गोटियापारा गोपीपुर को कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने, पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 मे सतत कार्य कर बच्चों को सतत शिक्षा से जोड़ने में उत्कृष्ट कार्य करने, ऑनलाइन अध्ययन-अध्यापन करने, ट्रेनिंग लेने व प्रदान करने, इनोवेटिव पाठशाला निर्माण करने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए सर्टिफिकेट आफ एप्रिशिएसन प्रशस्ति पत्र व रोल मॉडल इनोवेटिव पाठशाला का फ्लेक्स प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंचस्थ अतिथियों द्वारा सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।