छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : उत्कर्ष योजना चयन परीक्षा परिणाम घोषित……………
दावा आपत्ति 31 मार्च तक..............
उत्कर्ष योजना चयन परीक्षा परिणाम घोषित……………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के तहत वर्ष 2022-23 हेतु कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में आपत्ति होने पर परीक्षार्थी दावा आपत्ति 31 मार्च तक कर सकते है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जेआर नागवंशी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम सहायक आयुक्त कार्यालय या वेब साइट www.surguja.nic.in पर देख सकते हैं।